'तानाशाह' किम जोंग उन से सिंगापुर में मुलाकात कर सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, 'भेंटवार्ता' योजना आगे बढ़ने की उम्मीद

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 1, 2018 06:37 IST2018-05-01T06:33:39+5:302018-05-01T06:37:46+5:30

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि, उन्हें इस बात का भरोसा है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ मुलाकात की योजना आगे बढ़ेगी।

us President Donald Trump plans to meet with North Korea 'Dictator' Kim Jong | 'तानाशाह' किम जोंग उन से सिंगापुर में मुलाकात कर सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, 'भेंटवार्ता' योजना आगे बढ़ने की उम्मीद

'तानाशाह' किम जोंग उन से सिंगापुर में मुलाकात कर सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, 'भेंटवार्ता' योजना आगे बढ़ने की उम्मीद

वाशिंगटन, 1 मई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें इस बात का भरोसा है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ भेंटवार्ता और मुलाकात की जो उन्होंने योजना बनायी है वह आगे बढ़ेगी।

ट्रंप ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि सिंगापुर भेंटवार्ता के संभावित स्थलों की सूची में शामिल है। उन्होंने यद्यपि यह भी कहा कि इस उद्देश्य के लिए दोनों कोरियाई देशों के बीच स्थित असैन्य क्षेत्र पर विचार किया जाना चाहिए। 

उन्होंने नाईजीरियाई राष्ट्रपति मोहम्मदु बुहारी के साथ एक संयुक्त संवादददाता सम्मेलन में कहा , ‘‘इसको लेकर ऐसा कुछ है जिसे मैं पंसद करता हूं ... यदि चीजें सही तरह से आगे बढ़ीं तो व्यापक जश्न तीसरे पक्ष के देश में नहीं बल्कि उस स्थल पर होगा।’’

इन सबसे इतर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू द्वारा दस्तावेज पेश करने की सराहना की है। उन्होंने कहा कि नेतान्याहू की प्रस्तुति और हाल की अन्य घटनाएं दर्शाती हैं कि ट्रंप ईरान के बारे में शत प्रतिशत सही हैं। 

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने नेतान्याहू की प्रस्तुति का अंश देखा और यह अच्छा था। ईरान का आचरण स्वीकार्य स्थिति नहीं है। नेतान्याहू ने टेलीविजन पर पेश अपनी प्रस्तुति में कहा है कि ये दस्तावेज दर्शाते हैं कि ईरान ने परमाणु कार्यक्रम के बारे में झूठ बोला। 

Web Title: us President Donald Trump plans to meet with North Korea 'Dictator' Kim Jong

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे