चीन के प्रति अमेरिकी नीति ‘बहुत नकारात्मक’ है: शीर्ष राजनयिक
By भाषा | Updated: April 16, 2021 19:22 IST2021-04-16T19:22:37+5:302021-04-16T19:22:37+5:30

चीन के प्रति अमेरिकी नीति ‘बहुत नकारात्मक’ है: शीर्ष राजनयिक
बीजिंग, 16 अप्रैल (एपी) चीन के एक शीर्ष राजनयिक ने चीन पर अमेरिकी नीति को ‘‘बहुत नकारात्मक’’ करार देते हुए कहा कि यह सहयोग पर टकराव को दर्शाता है।
विदेश मामलों के उपमंत्री ले युचेंग ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन कोविड और आर्थिक सुधार पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और ऐसे में सहयोग महत्वपूर्ण हो सकता है।
युचेंग ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को दिये एक साक्षात्कार में कहा कि दोनों देश आपसी सहयोग से कई कठिनाइयों पर सफलता हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा और टकराव पर जोर देने से भविष्य में दीर्घकालीन सहयोग की संभावना कमजोर होती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।