अमेरिकी संसद हमला: एक व्यक्ति पर बोतल बम, बंदूके लाने के आरोप तय

By भाषा | Updated: May 26, 2021 09:30 IST2021-05-26T09:30:03+5:302021-05-26T09:30:03+5:30

US Parliament attack: Bottle bomb on a person, charges set for bringing guns | अमेरिकी संसद हमला: एक व्यक्ति पर बोतल बम, बंदूके लाने के आरोप तय

अमेरिकी संसद हमला: एक व्यक्ति पर बोतल बम, बंदूके लाने के आरोप तय

मोंटगोमरी (अमेरिका) , 26 मई (एपी) अमेरिकी संसद भवन पर जनवरी में हुए हमले के मामले में एक व्यक्ति पर 11 बोतल बम और अन्य हथियार लाने के बुधवार को आरोप तय किए गए ।

अमेरिकी जिला न्यायाधीश कॉलीन कोल्लर-मोटेली ने सोमवार को अपने आदेश में कहा कि अलबामा के फ़ॉकविले के 71 वर्षीय निवासी लोनी कॉफमैन के खिलाफ अग्नेयास्त्र लाने के मामले में सुनवाई पूरी होने तक वह जेल में ही रहेंगे।

संघीय न्यायाधीश ने कॉफमैन के टेक्सास के विद्रोही शिविर में प्रशिक्षण पाने का भी जिक्र किया और कहा कि छह जनवरी को हुए हमले के दौरान और उससे पहले उसका बड़ी संख्या में हथियारों को रखना और उसके अन्य कृत्यों को देखते हुए उसे जमानत नहीं दी जा सकती।

पुलिस को छह जनवरी को वाशिंगटन में कॉफमैन के ट्रक से 11 बोतल बम, कई बंदूके और कई अन्य हथियार मिले थे। कॉफमैन को छह जनवरी की शाम ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में हार स्वीकार नहीं की थी और वह तीन नवम्बर को हुए चुनाव में धोखाधड़ी के दावे कर रहे थे। ट्रंप के इन दावों के बीच, कैपिटल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) में उनके कथित समर्थकों ने छह जनवरी को धावा बोला था और हिंसा की थी। इसके बाद ही संसद भवन की सुरक्षा के लिए ‘नेशनल गार्ड’ की तैनाती की गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US Parliament attack: Bottle bomb on a person, charges set for bringing guns

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे