अमेरिका: गोलीबारी की वारदात से दहला न्यूयॉर्क, चार लोगों की मौत, तीन घायल

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: October 12, 2019 06:20 PM2019-10-12T18:20:47+5:302019-10-12T18:47:25+5:30

अमेरिका में गोलीबारी की एक वारदात में चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक मामले को लेकर किसी की गिफ्तारी नहीं हुई है। गोलीबारी की घटना ब्रुकलिन शहर में हुई।

US New York: 4 dead and 3 wounded in Brooklyn shooting, no arrests made | अमेरिका: गोलीबारी की वारदात से दहला न्यूयॉर्क, चार लोगों की मौत, तीन घायल

अमेरिका के ब्रुकलिन में शनिवार की सुबह गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। (Image Courtesy: Facebook/@pmnewsnigeria)

Highlightsअमेरिका में गोलीबारी की एक वारदात में चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। न्यूयॉर्क सिटी पुलिस ने बताया कि अब तक मामले को लेकर किसी की गिफ्तारी नहीं हुई है।

अमेरिका में गोलीबारी की एक वारदात में चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, न्यूयॉर्क सिटी पुलिस ने बताया कि अब तक मामले को लेकर किसी की गिफ्तारी नहीं हुई है। गोलीबारी की घटना ब्रुकलिन शहर में हुई।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, क्राउन हाइट्स सेक्शन की यूटिका अवेन्यू नाम की जगह पर वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात अमेरिकी में एकदम भोर में हुई इसलिए इसे लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं आ पाई है। 

विधि प्रवर्तन सूत्रों ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसके पीछे का कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है। शनिवार को शहर में एक बड़ा हिपहॉप फेस्टिवल है, पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं वारदात का संबंध उसी हिपहॉप समारोह से तो नहीं है।



घटना को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की जा रही हैं, जिनमें घटनास्थल पर भारी पुलिसबल की तैनाती दिख रही है।

शुरुआती तस्वीरो में वारदात वाली जगह में पुलिस कार्रवाई की गतिविधियां दिखाई दे रही हैं। वहां निजी, सामाजिक और किराये की जगह दिखाई दे रही है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि उस जगह पर क्या चल रहा है।

वीडियो में भारी मात्रा में पुलिसबल दिखाई दे रहा है। 

 

Web Title: US New York: 4 dead and 3 wounded in Brooklyn shooting, no arrests made

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे