अमेरिका: म्यूजिक फेस्टिवल में जुटी थी 50 हजार लोगों की भीड़, भगदड़ में कम से कम आठ लोगों की मौत

By विशाल कुमार | Updated: November 6, 2021 14:02 IST2021-11-06T13:56:34+5:302021-11-06T14:02:57+5:30

अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित एस्ट्रोवर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल में यह हादसा तब हुआ जब रैपर ट्रैपिस स्कॉट के सेट के दौरान अचानक बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी.

us music festival at least eight dead 50k gathering | अमेरिका: म्यूजिक फेस्टिवल में जुटी थी 50 हजार लोगों की भीड़, भगदड़ में कम से कम आठ लोगों की मौत

एस्ट्रोवर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल. (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका के ह्यूस्टन में एस्ट्रोवर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल में हादसा.रैपर ट्रैपिस स्कॉट को सुनने के लिए लोगों के स्टेज के सामने आने के दौरान हादसा.हादसे के बाद दो दिन के फेस्टिवल को रद्द कर दिया गया है.

ह्यूस्टन: अमेरिका में 50 हजार लोगों की भीड़ वाले म्यूजिक फेस्टिवल में भगदड़ मचने से शुक्रवार को कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई.

अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित एस्ट्रोवर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल में यह हादसा तब हुआ जब रैपर ट्रैपिस स्कॉट के सेट के दौरान अचानक बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी.

दो दिन के इस म्यूजिक फेस्टिवल के लिए 50 हजार लोगों की भीड़ जुटी थी और हादसे के बाद फेस्टिवल को रद्द कर दिया गया है.

ह्यूस्टन के दमकल विभाग के प्रमुख सैमुअल पेना आठ लोगों की मौत की पुष्टि की. यह घटना रात के 9-9.15 बजे तब हुई जब भीड़ स्टेज के ठीक सामने की ओर बढ़ रही थी.

रिपोर्ट के अनुसार, दमकल विभाग ने 17 लोगों को अस्पतालों में पहुंचाया, जिनमें से 11 को दिल का दौरा पड़ा था.

Web Title: us music festival at least eight dead 50k gathering

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :USUSmusicसंगीत