अमेरिकी सांसद ने पाकिस्तान के सिंध में मानवाधिकार हनन के मामलों पर चिंता जताई

By भाषा | Updated: March 9, 2021 23:12 IST2021-03-09T23:12:37+5:302021-03-09T23:12:37+5:30

US MP expressed concern over human rights abuses in Pakistan's Sindh | अमेरिकी सांसद ने पाकिस्तान के सिंध में मानवाधिकार हनन के मामलों पर चिंता जताई

अमेरिकी सांसद ने पाकिस्तान के सिंध में मानवाधिकार हनन के मामलों पर चिंता जताई

(ललित के झा)

वाशिंगटन, नौ मार्च अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने मंगलवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मानवाधिकारों की स्थिति पर चिंता जताते हुए सिंधी फाउंडेशन की ‘लॉंग वॉक फॉर फ्रीडम, नेचर एंड लव’ को समर्थन जताया।

संसद की सशस्त्र सेवा समिति के अध्यक्ष कांग्रेस सांसद एडम शिफ ने कहा कि वह सिंध प्रांत में मानवाधिकारों के हनन की घटनाओं को देखकर बहुत चिंतित हैं। उन्होंने इन घटनाओं में लोगों के लापता होने, प्रताड़ना, जबरन धर्मांतरण और हत्या के मामलों का जिक्र किया।

उन्होंने सिंधी फाउंडेशन द्वारा जारी बयान में कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि इससे इन अपराधों के बारे में जागरुकता लाई जा सकती है और सिंध में शांति एवं न्याय लाया जा सकता है। मैं जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संबंधी न्याय पर कार्रवाई के आह्वान के लिए आपके प्रयासों में भी आपके साथ हूं। मैं इसके लिए आपको शुभकामनाएं देता हूं।’’

लॉंग वॉक फॉर फ्रीडम, नेचर एंड लव 350 मील की पैदल यात्रा है जो सात अप्रैल को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से शुरू होगी और 29 अप्रैल को वाशिंगटन डीसी में समाप्त होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US MP expressed concern over human rights abuses in Pakistan's Sindh

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे