अमेरिका ने जारी किया बगदादी के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन का वीडियो और तस्वीरें, बताया कैसे किया 'आतंकी' का खात्मा

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 31, 2019 08:08 IST2019-10-31T08:08:31+5:302019-10-31T08:08:31+5:30

ISIS chief Baghdadi: अमेरिकी सेना ने हाल ही में मारे गए आईएसएस प्रमुख अबू बकर अल बगदादी के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन का वीडियो और तस्वीरें जारी की हैं

US military releases video, photos of raid on ISIS chief Baghdadi | अमेरिका ने जारी किया बगदादी के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन का वीडियो और तस्वीरें, बताया कैसे किया 'आतंकी' का खात्मा

अमेरिकी सेना ने बगदादी के खिलाफ चलाए ऑपरेशन का वीडियो और तस्वीरें जारी की हैं

Highlightsअमेरिकी सेना ने जारी किया बगदादी के खिलाफ रेड का वीडियो, तस्वीरेंइस वीडियो में उस अहाते को दिखाया गया है जिसमें बगदादी छुपा हुआ था

पेंटागन ने बुधवार को आईएसआईएस प्रमुख अबू बकर-अल-बगदादी के खिलाफ अमेरिकी सेना द्वारा की गई कार्रवाई का वीडियो और फोटो जारी कर दिया है। अमेरिका की स्पेशल फोर्स की इस कार्रवाई में बगदादी मारा गया था। इस वीडियो और फोटो में उस कम्पाउंड को दिखाया गया है, जिसमें ये आतंकी छिपा हुआ था। 

रक्षा विभाग द्वारा जारी इस ब्लैक ऐंड वाइट फुटेज में उत्तरी पश्चिमी सीरिया में अमेरिकी सैनिक पैरों से चलकर उस अहाते की तरफ जाते दिख रहे हैं जहां बगदादी छुपा हुआ था। 

अमेरिका ने जारी किया बगदादी पर हमले का वीडियो, तस्वीरें

पेंटागन ने वह वीडियो भी जारी किया है, जिसमें बगदादी के सीरिया के इडलिब स्थिति अहाते के पास अमेरिकी सैनिकों को लाने वाले हेलीकॉप्टर पर अज्ञात लड़ाकों द्वारा की जा रही गोलीबारी के जवाब में उन पर एयर स्ट्राइक करते हुए दिखाया गया है। उस अहाते की घटना के पहले और बाद की तस्वीरें भी जारी की गई हैं।

अमेरिकी सेंट्रल कमांड प्रमुख जनरल फ्रैंक मैकेंजी ने पिछले हफ्ते हुए इस पूरे ऑपरेशन की तारीफ करते हुए कहा कि सैनिकों ने एक 'कठिन' और 'खतरनाक काम' को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि बगदादी के खिलाफ रेड की योजना कुछ इस कर बनाई गई थी कि इसे आईएसएस न जान पाए और साथ ही इसे करने के दौरान नागरिकों को नुकसान से बचाने की भी कोशिश की गई।

बगदादी ने खुद को सुरंग में विस्फोटक से उड़ा लिया था: अमेरिका

मैकेंजी ने पेंटागन में कहा, बगदादी ने अमेरिकी सैनिकों से बचकर भागने की कोशिश में एक सुरंग में जैकेट में बंधे विस्फोटक से खुद को उड़ा लिया, जिसमें दो बच्चे भी मारे गए (राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले तीन बच्चों की मौत बताई थी) उन्होंने कहा कि बच्चे 12 साल की उम्र के लग रहे थे। 

मैकेंजी से ट्रंप के उस दावे के बारे में भी पूछा गया क्या अपने आखिरी पलों में बगदादी रोते हुए चिल्लाते हुए सुरंग में भागा था। इस पर उन्होंने कहा, वह दो छोटे बच्चों के साथ रेंगते हुए एक सुंरग में घुस गया था और खुद को उड़ा लिया, जबकि उसके लोग जमीन बाहर जमीन पर थे। 

मैकेंजी ने कहा कि इस ऑपरेशन में बगदादी और दो बच्चों के अलावा, अहाते में चार महिलाएं और एक आदमी भी मारा गया। उन्होंने कहा कि महिला ने विस्फोटक जैकेट पहन रखा था और खतरनाक तरीके से व्यवहार कर रही थी। उन्होंने कहा कि साथ ही अमेरिकी हेलीकॉप्टर पर फायरिंग करने वाले एक अज्ञात संख्या में लड़ाके भी मारे गए। 

मैकेंजी ने इस रेड में पकड़े गए दो व्यक्तियों के बारे में और जानकारी देने से इनकार किया लेकिन उन्होंन कहा कि उस अहाते से काफी मात्रा में इलेक्ट्रोनिक और दस्तावेज भी बरामद किए गए थे।

बगदादी को समुद्र में दफनाया गया: अमेरिका

उन्होंने ये भी कहा कि बगदादी की पहचान उसके डीएनए के मिलान से हुई, जो 2004 में एक इराकी जेल में उसकी हिरासत के बाद से ही फाइल में थी। मैकेंजी ने कहा कि सैन्य संघर्ष के नियमों के मुताबिक, बगदादी को उसकी मौत के 24 घंटे के भीतर ही समुद्र में दफना दिया गया था।

उन्होंने साथ ही सुरंग में बगदादी का पीछा करने वाले कुत्ते के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह 50 युद्ध अभियानों का चार साल का अनुभवी कुत्ता था, जो सुरंग में विस्फोट से घायल हो गया था, लेकिन अब ड्यूटी पर लौट आया है।

मैकेंजी ने कहा कि बगदादी की मौत के बावजूद आईएस खतरनाक है। उन्होंने कहा, 'हमें इस बात का कोई भ्रम नहीं है कि ये सिर्फ बगदादी की मौत से खत्म हो जाएगा।'

Web Title: US military releases video, photos of raid on ISIS chief Baghdadi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे