परमाणु समझौते पर सहमति से पहले अमेरिका सभी प्रतिबंध हटाए: ईरान
By भाषा | Updated: February 7, 2021 18:55 IST2021-02-07T18:55:57+5:302021-02-07T18:55:57+5:30

परमाणु समझौते पर सहमति से पहले अमेरिका सभी प्रतिबंध हटाए: ईरान
तेहरान, सात फरवरी (एपी) ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामनेई ने कहा है कि अगर अमेरिका चाहता है कि ईरान पश्चिमी शक्तियों के साथ किए गए परमाणु समझौते की अपनी प्रतिबद्धता पर वापस लौटे तो पहले उसे सभी प्रतिबंध हटाने होंगे। सरकारी टीवी चैनल ने रविवार को यह जानकारी दी।
अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन के पदभार संभालने के बाद पहली बार खामनेई की यह टिप्पणी प्रसारित की गई है। बाइडन दोबारा ईरान के साथ समझौते के इच्छुक हैं।
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वर्ष 2018 में एकतरफा कार्रवाई करते हुए अमेरिका को समझौते से अलग कर लिया था।
खामनेई ने कहा, ‘‘ अगर वे चाहते हैं कि ईरान अपनी प्रतिबद्धता पर लौटे तो अमेरिका को पहले सभी प्रतिबंध हटाने होंगे। इसके बाद हम इसका सत्यापन करेंगे और देखेंगे कि क्या प्रतिबंध उचित प्रकार से हटाए गए हैं? इसके बाद हम अपनी प्रतिबद्धता का पालन करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।