अमेरिकी सांसदों ने कोविड-19 की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए द्विदलीय आयोग के गठन की मांग की

By भाषा | Updated: July 15, 2021 10:35 IST2021-07-15T10:35:52+5:302021-07-15T10:35:52+5:30

US lawmakers demand the formation of a bipartisan commission to find out the origin of Kovid-19 | अमेरिकी सांसदों ने कोविड-19 की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए द्विदलीय आयोग के गठन की मांग की

अमेरिकी सांसदों ने कोविड-19 की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए द्विदलीय आयोग के गठन की मांग की

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, 15 जुलाई अमेरिका में डेमोक्रेटिक सांसदों के एक समूह ने कांग्रेस नेतृत्व से चीन में कोविड-19 की उत्पत्ति संबंधी जानकारी हासिल करने के लिए एक द्विदलीय आयोग के गठन की मांग की है, जैसा 9/11 हमले के बाद किया गया था।

‘डेमोक्रेटिक ब्लू डॉग कोएलिशन’ के सदस्यों ने ‘हाउस स्पीकर’ नैन्सी पेलोसी, ‘हाउस मेजॉरिटी लीडर’ स्टेनी होयर, ‘हाउस माइनॉरिटी लीडर’ केविन मैकार्थी, ‘सीनेट मेजॉरिटी लीडर’ चक शूमर और ‘सीनेट माइनॉरिटी लीडर’ मिच मैककोनेल को लिखे पत्र में कहा कि 9/11 हमले के बाद जैसे द्विदलीय आयोग का गठन किया गया था, उसी तरह के एक आयोग का गठन किया जाए।

‘डेमोक्रेटिक ब्लू डॉग कोएलिशन’ ने मंगलवार को लिखे पत्र में कहा, ‘‘ हम कोविड-19 वैश्विक महामारी पर एक राष्ट्रीय आयोग की स्थापना के लिए कानून पारित करने को समर्थन देने के मकसद से यह पत्र लिख रहे हैं, जो 2002 में गठित ‘नेशनल कमीशन ऑन टेररिस्ट अटैक्स अपॉन द यूनाइटेड स्टेट’ के लिए लाए कानून के आधार पर हो।

गौरतलब है कि ‘9/11 आयोग’ की स्थापना 27 नवम्बर 2002 को की गई थी, ताकि ‘‘11 सितम्बर के हमलों के आसपास की परिस्थितियों का पूरा लेखा-जोखा तैयार किया जा सके’’, जिसमें तैयारियों और हमलों से तत्काल निपटने के उपाय भी शामिल थे।

उन्होंने कहा कि ‘केाविड’ आयोग में 10 सम्मानित व्यक्ति शामिल हों, जो पांच डेमोक्रेट की तरफ से और पांच रिपब्लिकन की तरफ से नियुक्त किए जाएं।

पत्र में कहा गया, ‘‘ आयोग इस बात की जांच करे कि कैसे कोविड-19 अमेरिका में उभरा और फैल गया, वैश्विक महामारी के लिए अमेरिका की तैयारियों और प्रतिक्रिया का मूल्यांकन करे और जो हुआ उसका पूरा लेखा-जोखा रखने वाली एक रिपोर्ट कांग्रेस, राष्ट्रपति और अमेरिकी लोगों को मुहैया कराए।’’

विश्वभर में कोविड-19 के अभी तक 18.7 करोड़ मामले सामने आए हैं और 40 लाख से अधिक लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। चीन को इसके लिए कई जिम्मेदार ठहराया गया है लेकिन उसने हमेशा इन आरोपों को खारिज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US lawmakers demand the formation of a bipartisan commission to find out the origin of Kovid-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे