अमेरिका में स्पीकर पेलोसी को धमकी देने वाले को दो साल से अधिक की कैद

By भाषा | Updated: December 15, 2021 11:53 IST2021-12-15T11:53:55+5:302021-12-15T11:53:55+5:30

US jailed for more than two years for threatening Speaker Pelosi | अमेरिका में स्पीकर पेलोसी को धमकी देने वाले को दो साल से अधिक की कैद

अमेरिका में स्पीकर पेलोसी को धमकी देने वाले को दो साल से अधिक की कैद

वाशिंगटन, 15 दिसंबर (एपी) अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की स्पीकर नैन्सी पेलोसी को गोली मार देने की धमकी देने वाले शख्स को दो साल और चार महीने की सजा सुनाई गयी है।

नॉर्थ कैरोलिना प्रांत का रहने वाला यह व्यक्ति वाशिंगटन में छह जनवरी 2021 को संसद में भीड़ के घुसने के दौरान हुए दंगे में शामिल होना चाहता था और बंदूकों के साथ वहां आया था। उसने पेलोसी को गोली मार देने की धमकी दी थी।

क्लीवलैंड मेरेडिथ जूनियर नामक इस व्यक्ति की छह जनवरी को वाशिंगटन में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रैली में भाग लेने की योजना थी, लेकिन वाहन खराब होने के कारण वह दंगा समाप्त होने के बाद ही वहां पहुंच सका।

क्लीवलैंड वाशिंगटन के एक होटल में ठहरा था और उसने अपने चाचा को एक संदेश भेजकर कहा था कि वह टेलीविजन प्रसारण के दौरान ही नैन्सी पेलोसी को गोली मारना चाहता है। उसके चाचा ने इसकी जानकारी अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) को दे दी।

अमेरिका की एक अदालत की न्यायाधीश एमी बर्मन जैक्सन ने उसे सजा सुनाई है। पिछले 11 महीने से जेल में बंद क्लीवलैंड (53 साल) ने सजा सुनाए जाने के बाद रोते हुए कहा कि घटना के दिन वह दंगे के बाद स्वयं पर नियंत्रण नहीं रख पाया। उसने अपनी गिरफ्तारी पर शर्मिन्दगी जाहिर की और पेलोसी से माफी मांगने की पेशकश की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US jailed for more than two years for threatening Speaker Pelosi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे