अमेरिका ने ईरान के जहाज नेटवर्क पर प्रतिबंध लगाए, भारत की कंपनी पर भी लगी पाबंदी

By भाषा | Updated: September 5, 2019 06:51 IST2019-09-05T06:51:53+5:302019-09-05T06:51:53+5:30

ईरान ने चेतावनी दी थी कि अगर अमेरिका उस पर से दबाव कम नहीं करता तो वह परमाणु समझौते के तहत की गईं अपनी प्रतिबद्धताओं में और कटौती कर सकता है। ईरान की चेतावनी के कुछ ही समय बाद अमेरिका ने 16 कंपनियों, 10 लोगों और 11 जहाजों पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया।

US imposes restrictions on Iran's ship network, ban on Indian company too | अमेरिका ने ईरान के जहाज नेटवर्क पर प्रतिबंध लगाए, भारत की कंपनी पर भी लगी पाबंदी

अमेरिका ने ईरान के जहाज नेटवर्क पर प्रतिबंध लगाए, भारत की कंपनी पर भी लगी पाबंदी

अमेरिका ने बुधवार को ईरान के एक जहाज नेटवर्क पर यह कहते हुए प्रतिबंध लगा दिये कि इसने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को फायदा पहुंचाने के लिये लाखों बैरल तेल बेचा। अमेरिका का कहना है कि इस नेटवर्क का संचालन ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड कर रहा था।

ईरान ने चेतावनी दी थी कि अगर अमेरिका उस पर से दबाव कम नहीं करता तो वह परमाणु समझौते के तहत की गईं अपनी प्रतिबद्धताओं में और कटौती कर सकता है। ईरान की चेतावनी के कुछ ही समय बाद अमेरिका ने 16 कंपनियों, 10 लोगों और 11 जहाजों पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया।

अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने कहा कि विदेशी अभियानों के लिये जिम्मेदार रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स की एक ईकाई 'कुद्स फोर्स' ने कच्चे तेल के माध्यम से असद और उनके लेबनानी सहयोगी हिजबुल्ला का समर्थन किया।

जिन संस्थाओं को नए प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है, उनमें अमेरिका के सहयोगी भारत में स्थित मेहदी समूह और इसके निदेशक अली ज़हीर मेहदी शामिल हैं। अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने कहा है कि उन्होंने ईरानी तेल के लिए जहाजों का प्रबंधन किया था।

Web Title: US imposes restrictions on Iran's ship network, ban on Indian company too

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे