US: यहूदियों के प्रार्थना स्थल पर गोलीबारी में 11 लोगों की मौत, 6 घायल

By भाषा | Updated: October 28, 2018 02:05 IST2018-10-27T23:12:58+5:302018-10-28T02:05:10+5:30

पिट्सबर्ग के स्किवरेल हिल में स्थित ट्री ऑफ लाइफ सिनगॉग में हुए हमले में तीन अधिकारियों को भी गोली लगी है। 

US: firing from an elephant at the Jewish synagogues, killing four people | US: यहूदियों के प्रार्थना स्थल पर गोलीबारी में 11 लोगों की मौत, 6 घायल

फोटो साभार: USA Today

अमेरिका के पिट्सबर्ग में शनिवार को यहूदियों के एक प्रार्थना स्थल पर हुई गोलीबारी में कम से कम 11 लोग मारे गए हैं जबकि तीन पुलिसकर्मियों सहित कई अन्य घायल हो गए हैं। स्थानीय मीडिया में इस संबंध में खबरें आयी हैं।



 

पिट्सबर्ग के स्किवरेल हिल में स्थित ट्री ऑफ लाइफ सिनगॉग में हुए हमले में तीन अधिकारियों को भी गोली लगी है। 

पुलिस प्रवक्ता क्रिस तोगनेरी ने बताया कि पुलिस के पास फिलहाल और अधिक सूचना नहीं है क्योंकि वे अब भी इमारत को खाली कराने तथा वहां मौजूद और अधिक खतरों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह घटना की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की। 

Web Title: US: firing from an elephant at the Jewish synagogues, killing four people

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे