काबुल में अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर आश्रय लेने को कहा
By भाषा | Updated: August 15, 2021 23:07 IST2021-08-15T23:07:13+5:302021-08-15T23:07:13+5:30

काबुल में अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर आश्रय लेने को कहा
काबुल, 15 अगस्त (एपी) काबुल में अमेरिकी दूतावास ने सभी कामकाज निलंबित कर दिया है और अमेरिकी नागरिकों से किसी सुरक्षित स्थान पर आश्रय लेने को कहा है।
दूतावास ने कहा है अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गोलीबारी की खबरें मिल रही हैं।
तालिबान द्वारा देश के ज्यादातर हिस्से पर कब्जा किये जाने के बाद अमेरिका अफगानिस्तान से अपने राजनयिकों और नागरिकों को हवाई मार्ग के जरिये बाहर निकालने की जल्दी में है।
दूतावास के बयान में कहा गया है, ''काबुल में हालात तेजी से बदल रहे हैं और हवाई अड्डे पर स्थिति तेजी से बिगड़ रही है।''
बयान में कहा गया है, ''हवाई अड्डे पर गोलीबारी होने की खबरें मिली हैं। हम अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पनाह लेने की सलाह देते हैं। अफगानिस्तान में स्थित अमेरिकी दूतावस ने तत्काल प्रभाव से सभी कामकाज निलंबित कर दिया है। इस समय दूतावास अथवा हवाई अड्डे पर न पहुंचे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।