पाकिस्तान में सैन्य अड्डे के लिए अमेरिका ने कोई बात नहीं की : एनएसए

By भाषा | Published: August 7, 2021 03:53 PM2021-08-07T15:53:11+5:302021-08-07T15:53:11+5:30

US didn't talk about military base in Pakistan: NSA | पाकिस्तान में सैन्य अड्डे के लिए अमेरिका ने कोई बात नहीं की : एनएसए

पाकिस्तान में सैन्य अड्डे के लिए अमेरिका ने कोई बात नहीं की : एनएसए

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, सात अप्रैल पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मोईद यूसुफ ने कहा है कि किसी भी अमेरिकी अधिकारी या सांसद ने पाकिस्तान में सैन्य अड्डे के लिए नहीं कहा। उन्होंने उन खबरों को भी खारिज कर दिया कि बाइडन प्रशासन देश में अमेरिकी सैन्य ठिकानों को स्थापित करने की मांग कर रहा है।

समाचार पत्र ‘डॉन’ की शनिवार को एक खबर के अनुसार यूसुफ ने अमेरिका की अपनी 10 दिवसीय यात्रा समाप्त होने के मौके पर यह टिप्पणी की। उन्होंने इस्लामाबाद रवाना होने से पहले अपनी यात्रा के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।

यूसुफ ने अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तानी पत्रकारों से कहा, ‘‘हमारी बातचीत के दौरान अड्डे (बेस) शब्द का एक बार भी उल्लेख नहीं किया गया। सिर्फ मीडिया में इसकी चर्चा थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस यात्रा के दौरान दोनों ओर से अड्डे को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई क्योंकि हम पहले ही अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं। यह अध्याय समाप्त हो गया है।’’

प्रधानमंत्री इमरान खान ने जून में युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के अंदर सैन्य कार्रवाई के लिए पाकिस्तान में अमेरिकी ठिकानों को स्थापित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। खान को ऐसी आशंका थी कि इससे उनके देश को आतंकवादियों द्वारा बदले की कार्रवाई में निशाना बनाया जा सकता है।

अमेरिका और पाकिस्तानी मीडिया दोनों में पहले की खबरों में दावा किया गया था कि बाइडन प्रशासन अफगानिस्तान में विकास को प्रभावित करने के लिए पाकिस्तान में सैन्य ठिकाने चाहता है, खासकर ऐसी स्थिति में यदि तालिबान काबुल पर कब्जा कर लेता है तो।

यूसुफ ने कहा कि पाकिस्तान अमेरिका और चीन दोनों से बेहतर संबंध रखना चाहता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चाहता है कि अमेरिका अफगानिस्तान में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता रहे, जैसा कि उसने पहले किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में, हमें लगता है कि सभी अमेरिकी सुरक्षा बलों की वापसी का पूरे क्षेत्र पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता के लिए अमेरिकी आकांक्षाओं को साझा करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US didn't talk about military base in Pakistan: NSA

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे