कहां गायब हो गई चीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई, अमेरिका ने पूछा बीजिंग बताए कहां है पेंग

By रुस्तम राणा | Updated: November 20, 2021 10:15 IST2021-11-20T09:59:31+5:302021-11-20T10:15:27+5:30

व्हाइट हाऊस की प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी ने कहा यूएस प्रशासन टेनिस प्लेयर पेंग शुआई के गायब होने पर चिंतित है। उन्होंने कहा, अमेरिका मांग करता है कि चीन पेंग के ठिकाने और उसके सुरक्षित होने की पुख्ता जानकारी दे।

US deeply concerned over missing reports of Chinese tennis star Peng, asks Beijing to provide her whereabouts | कहां गायब हो गई चीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई, अमेरिका ने पूछा बीजिंग बताए कहां है पेंग

पेंग शुआई, टेनिस प्लेयर, चीन

Highlightsकम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष अधिकारी पर लगाया था यौन आरोपतब से गायब हैं पेंग शुआई, टेनिस वर्ल्ड में रही हैं दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी

चीन में अगर कोई सत्ता पर सवाल उठाता है तो वह रातों रात गायब कर दिया जाता है। फिर चाहें वह दुनिया का मशहूर आदमी क्यों न हो। कुछ ऐसा ही हुआ है चीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई के साथ। जब से उन्होंने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है तब से वे गायब हैं। इसे लेकर दुनिया के लोग चीन पर कई सवाल उठा रहे हैं। अमेरिका ने भी इस मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त की है। यूएस ने बीजिंग से टेनिस खिलाड़ी का ठिकाना पूछा है।

अमेरिका ने पेंग के बारे में चीन से पूछा

शुक्रवार को व्हाइट हाऊस की प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी ने कहा यूएस प्रशासन टेनिस प्लेयर पेंग शुआई के गायब होने पर चिंतित है। उन्होंने कहा, अमेरिका मांग करता है कि चीन पेंग के ठिकाने और उसके सुरक्षित होने की पुख्ता जानकारी दे। साकी ने कहा कि अमेरिका जानता है कि चीन आलोचना के प्रति  'जीरो टॉलरेंस' की नीति पर चलता है। अमेरिका दुनियाभर में अभिव्यक्ति की आजादी का समर्थन करता है। अमेरिका पेंग द्वारा लगाए गए आरोप की भी जांच की मांग करता है।

कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष अधिकारी पर लगाया था यौन आरोप

वहीं टेनिस जगत और वैश्विक मीडिया में चीन की इस हरकत पर आक्रोश बना हुआ है। दरअसल, पेंग ने पीआरसी के शीर्ष अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पार्टी की सबसे शक्तिशाली पोलितब्यूरो स्टैंडिंग कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष और सदस्य झांग गाओली ने उनका यौन उत्पीड़न किया है। इस आरोप के बाद पेंग के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वे कहां और किस स्थिति में हैं?  

टेनिस में दुनिया की नंबर वन की खिलाड़ी रह चुकी हैं पेंग

बता दें कि पेंगे साल 2013 में विंबलडन में महिला डबल्स और 2014 में फ्रेंच ओपन को अपने नाम किया था। वे दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रह चुकी हैं और उन्होंने तीन बार ओलंपिक में चीन का प्रतिनिधित्व किया है। इससे पहले चीन के बड़े कारोबारी जैकमा ने चीनी सरकार पर सवाल उठाए थे तो उनके साथ भी कुछ ऐसा सलूक किया गया था।

Web Title: US deeply concerned over missing reports of Chinese tennis star Peng, asks Beijing to provide her whereabouts

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे