अमेरिका में कोरोना से अब तक 800000 लोगों की मौत, कैलिफोर्निया में मास्क पहनना अनिवार्य

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 15, 2021 10:07 IST2021-12-15T08:08:41+5:302021-12-15T10:07:33+5:30

अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में कोरोना वायरस के नये स्वरूप के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रशासन लोगों के अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के नियम को दोबारा लागू करने की तैयारी कर रहा है।

US COVID-19 death toll hits 800000 Americans figure seen as doubly tragic given more than 200000 | अमेरिका में कोरोना से अब तक 800000 लोगों की मौत, कैलिफोर्निया में मास्क पहनना अनिवार्य

यह बहुत ही जटिल समय है जब हमें ऐसे कड़े फैसले लेने होंगे।

Highlightsअनिवार्य रूप से मास्क पहनने का नया नियम बुधवार से 15 जनवरी तक लागू रहेगा।कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने की आंशका काफी बढ़ गई है। कोरोना वायरस संक्रमण की दर में 47 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

न्यूयार्कः COVID-19 से अमेरिका में मरने वालों की संख्या मंगलवार को 800,000 से ऊपर हो गई। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने रिपोर्ट दी है। मौतों की संख्या, अटलांटा और सेंट लुइस की संयुक्त जनसंख्या के बराबर है। इनमें 200,000 से अधिक लोगों की जान तब गई जब टीके उपलब्ध थे।

अमेरिका में किसी भी देश की तुलना में मृतक संख्या सबसे अधिक है। अमेरिका में दुनिया की आबादी का लगभग 4 प्रतिशत हिस्सा है, लेकिन दो साल पहले चीन में महामारी की शुरुआत के बाद हुई मौत के 53 लाख ज्ञात मामलों के लगभग 15 प्रतिशत मामले अमेरिका से है।

माना जाता है कि अमेरिका और दुनिया भर में वास्तविक मृत्यु दर काफी अधिक है क्योंकि मौत के कई मामलों को अनदेखा या छुपाया गया था। वाशिंगटन विश्वविद्यालय के पूर्वानुमान मॉडल में एक मार्च तक अमेरिका में कुल 880,000 से अधिक मौत का अनुमान है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने अफसोस जताया कि अमेरिका में मौत के कई मामले ऐसे रहे जो हृदयविदारक रहे क्योंकि उन्हें टीके के माध्यम से रोका जा सकता था। टीके एक साल पहले दिसंबर के मध्य में उपलब्ध हो गए थे और इस साल अप्रैल के मध्य तक सभी वयस्कों के लिए इसे सुलभ कर दिया था।

लगभग 20 करोड़ अमेरिकियों या आबादी के 60 प्रतिशत से अधिक लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है,वहीं वायरस को नियंत्रण में रखने के लिए वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बहुत कम है। जॉन्स हॉपकिन्स ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के एक महामारी विज्ञानी डॉ. क्रिस बेयरर ने कहा, ‘‘वर्तमान में जिन लोगों की संक्रमण से मौत हो रही है, उनकी जान बचायी जा सकती थी।

ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि उन्होंने टीके नहीं लिए थे और आप जानते हैं कि यह एक भयानक त्रासदी है।’’ जब टीकाकरण की पहली बार शुरुआत की गई तब देश में मरने वालों की संख्या लगभग 300,000 थी। जून के मध्य में यह संख्या 600,000 और एक अक्टूबर में 700,000 के पार पहुंच गई।

कोविड-19 : कैलिफोर्निया में बुधवार से मास्क पहनना होगा अनिवार्य

अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में कोरोना वायरस के नये स्वरूप के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रशासन लोगों के अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के नियम को दोबारा लागू करने की तैयारी कर रहा है। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम के प्रशासन ने घोषणा की है कि अनिवार्य रूप से मास्क पहनने का नया नियम बुधवार से 15 जनवरी तक लागू रहेगा।

यह नियम ऐसे समय लागू किया जा रहा जब छुट्टियों का सत्र शुरू होने वाला हैं और लोगों का आवागमन बढ़ने से कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने की आंशका काफी बढ़ गई है। कैलिफोर्निया में पिछले दो सप्ताह के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की दर में 47 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

कैलिफोर्निया के स्वास्थ्य सेवा सचिव डॉ मार्क गैली ने सोमवार को कहा, “हम जानते हैं कि लोग काफी लंबे समय से परिस्थितियों के सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं। सच कहूं, तो मैं भी ऐसा ही चाहता हूं। यह बहुत ही जटिल समय है जब हमें ऐसे कड़े फैसले लेने होंगे।”

Web Title: US COVID-19 death toll hits 800000 Americans figure seen as doubly tragic given more than 200000

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे