कोरोना वायरस से अमेरिका में फिर अचानक से बढ़ी मरने वालों की संख्या, पिछले 24 घंटों में 2333 लोगों की मौत, जानिए क्या हैं हालात 

By रामदीप मिश्रा | Published: May 6, 2020 07:04 AM2020-05-06T07:04:43+5:302020-05-06T07:05:05+5:30

अमेरिका में कोरोना के अबतक 12 लाख, 37 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 72 हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं। साथ ही साथ दो लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। मौजूदा समय में नौ लाख से अधिक मामले सक्रीय हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

US coronavirus deaths rise by 2333 in 24 hours | कोरोना वायरस से अमेरिका में फिर अचानक से बढ़ी मरने वालों की संख्या, पिछले 24 घंटों में 2333 लोगों की मौत, जानिए क्या हैं हालात 

अमेरिका में कोरोना वायरस से लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा। (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 2333 लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय की ओर से दी गई है।

वाशिंगटन: कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरे विश्व में इस घातक वायरस से अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित है। बीते दिन उसे थोड़ी राहत जरूर मिली थी, लेकिन बुधवार (06 मई) को अचानक फिर से मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 2333 लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय की ओर से दी गई है।

अगर पूरे विश्व की बात करें को अबतक कोविड-19 के 37 लाख, 26 हजार, 666 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि दो लाख, 58 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात यह है कि अभी तक 12 लाख, 41 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। 

अमेरिका में कोरोना के अबतक 12 लाख, 37 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 72 हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं। साथ ही साथ दो लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। मौजूदा समय में नौ लाख से अधिक मामले सक्रीय हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसमें से 16 हजार से अधिक मामले ज्यादा गंभीर हैं। अमेरिका में  बीते दिन कोरोना से 1015 लोगों की मौत हुई थी, जोकि पिछले एक महीने में 24 घंटे की अवधि के दौरान मौत का आंकड़ा सबसे कम था। 


इधर, अमेरिका में कोरोना वायरस संकट से निपटने के अपने तौर तरीके को लेकर आलोचना से घिर गये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया कि चीन या तो इस घातक वायरस को दुनिया में फैलने से रोकने में अक्षम रहा या उसने जानबूझकर किया। पिछले तीन महीने में अमेरिका में 72000 से अधिक अमेरिकियों की कोरोना वायरस से मौत हुई है और 12 लाख लोग संक्रमित पाये गये हैं। 

ट्रंप ने कहा है कि यह (कोरोना वायरस) भयावह चीज है, एक ऐसी भयावह जो हमारे देश में हुई। यह चीन से आया। इसे रोका जाना चाहिए था। उसे उसी स्थान पर रोका जा सकता था। उन्होंने ऐसा नहीं करना (रोकना) पसंद किया या कुछ ऐसा हो गया। या तो अक्षमता थी या उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया (फैलने से नहीं रोका)। और हम पता लगाने जा रहे हैं कि कारण क्या था। 

ट्रंप ने कहा कि यदि उन्होंने उपाय नहीं किया होता तो 20 लाख से अधिक अमेरिकी मर जाते लेकिन अब मरने वालों की संख्या 75000 से 100000 के बीच हो सकती है। 

Web Title: US coronavirus deaths rise by 2333 in 24 hours

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे