Coronavirus: अमेरिकी कंपनी का दावा- अध्ययन में कोरोना वायरस के खिलाफ प्रभावी साबित हुई उसकी दवा

By भाषा | Updated: April 30, 2020 05:47 IST2020-04-30T05:47:38+5:302020-04-30T05:47:38+5:30

गिलीड साइंसेज की मानें तो उसकी दवा रेमडेसिविर कोरोना वायरस के खिलाफ इस तरह की जांच में खरी उतरने वाली पहली दवा होगी। इलाज का विकल्प मिलने पर महामारी से निपटने की दिशा में बड़ा कदम हो सकता है क्योंकि स्वास्थ्य अधिकारी अभी किसी तरह का टीका विकसित होने में कम से कम एक साल या उससे अधिक समय लगने की संभावना जता रहे हैं।

US company claims: its drug proved effective against coronavirus in study | Coronavirus: अमेरिकी कंपनी का दावा- अध्ययन में कोरोना वायरस के खिलाफ प्रभावी साबित हुई उसकी दवा

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका की एक बायोटेक कंपनी ने दावा किया है कि देश के एक बड़े सरकारी अध्ययन में कोरोना वायरस के खिलाफ उसकी प्रायोगिक दवा प्रभावी साबित हुई है। गिलीड साइंसेज की मानें तो उसकी दवा रेमडेसिविर कोरोना वायरस के खिलाफ इस तरह की जांच में खरी उतरने वाली पहली दवा होगी।

अमेरिका की एक बायोटेक कंपनी ने दावा किया है कि देश के एक बड़े सरकारी अध्ययन में कोरोना वायरस के खिलाफ उसकी प्रायोगिक दवा प्रभावी साबित हुई है।

गिलीड साइंसेज की मानें तो उसकी दवा रेमडेसिविर कोरोना वायरस के खिलाफ इस तरह की जांच में खरी उतरने वाली पहली दवा होगी। इलाज का विकल्प मिलने पर महामारी से निपटने की दिशा में बड़ा कदम हो सकता है क्योंकि स्वास्थ्य अधिकारी अभी किसी तरह का टीका विकसित होने में कम से कम एक साल या उससे अधिक समय लगने की संभावना जता रहे हैं।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) द्वारा कराए गये अध्ययन में दुनियाभर में अस्पतालों में भर्ती कोरोना वायरस के करीब 800 रोगियों में रेमडेसिविर बनाम सामान्य देखभाल का परीक्षण किया गया। गिलीड ने बुधवार को परीक्षण के परिणाम का ब्योरा नहीं दिया, लेकिन कहा कि जल्द ही इस बाबत घोषणा की जा सकती है। एनआईच के अधिकारियों ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं दी।

Web Title: US company claims: its drug proved effective against coronavirus in study

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे