अमेरिका- चीन तनावः विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ बोले- चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की घातक आक्रामक प्रवृति को बेनकाब करेंगे राष्ट्रपति ट्रंप

By भाषा | Updated: August 26, 2020 17:49 IST2020-08-26T17:49:50+5:302020-08-26T17:49:50+5:30

पोम्पिओ अपनी ही सलाह के विपरीत जा कर यह बात कही। साथ ही उन्होंने द्विदलीय राजनीति से अमेरिका के विदेश मंत्रियों को अलग रखे जाने की लंबी परंपरा को तोड़ दिया।

US-China tension Foreign Minister Mike Pompeo President Trump will expose aggressive trend Chinese Communist Party | अमेरिका- चीन तनावः विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ बोले- चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की घातक आक्रामक प्रवृति को बेनकाब करेंगे राष्ट्रपति ट्रंप

अमेरिका एवं दुनिया में उसके कारण होने वाली मौत और आर्थिक तबाही फैलाने के लिए चीन की जिम्मेदार बताया है। (file photo)

Highlightsयरूशलम से रिपब्लिकन नेशनल सम्मेलन (आरएनसी) को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने दुनिया के लगभग हर हिस्से में साहसी पहल की है।पोम्पिओ ने हाल के समय में चीन द्वारा भारत के विरूद्ध एवं रणनीतिक हिंद-प्रशांत क्षेत्र में उठाये गये कदमों को लेकर ट्रंप प्रशासन की ओर से इस कम्युनिस्ट देश के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।उन्होंने (ट्रंप ने) चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की घातक आक्रामक प्रवृति को चीन में बेनकाब कर दिया।

वाशिंगटनः अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने अमेरिकी जनता से कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो चीन और उसकी घातक आक्रामक प्रवृत्ति से लोहा ले सकते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जबतक वह अमेरिका और दुनिया में कोरोना वायरस के माध्यम से मौत और आर्थिक तबाही फैलाने को लेकर इस कम्युनिस्ट देश के विरुद्ध न्याय नहीं होता। पोम्पिओ मंगलवार को अपनी ही सलाह के विपरीत जा कर यह बात कही। साथ ही उन्होंने द्विदलीय राजनीति से अमेरिका के विदेश मंत्रियों को अलग रखे जाने की लंबी परंपरा को तोड़ दिया।

उन्होंने अमेरिकियों से अपील की यदि वे देश को सुरक्षित चाहते हैं तो वे राष्ट्रपति ट्रंप का फिर चुनाव करें। उन्होंने यरूशलम से रिपब्लिकन नेशनल सम्मेलन (आरएनसी) को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने दुनिया के लगभग हर हिस्से में साहसी पहल की है। पोम्पिओ ने हाल के समय में चीन द्वारा भारत के विरूद्ध एवं रणनीतिक हिंद-प्रशांत क्षेत्र में उठाये गये कदमों को लेकर ट्रंप प्रशासन की ओर से इस कम्युनिस्ट देश के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने कहा, ‘‘उन्होंने (ट्रंप ने) चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की घातक आक्रामक प्रवृति को चीन में बेनकाब कर दिया। राष्ट्रपति ने चीनी वायरस के मामले तथा अमेरिका एवं दुनिया में उसके कारण होने वाली मौत और आर्थिक तबाही फैलाने के लिए चीन की जिम्मेदार बताया है। वह तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक न्याय नहीं हो जाता।’’

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने यह पक्का किया कि अमेरिका में राजनयिक के रूप में नजर आ रहे सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के जासूस या तो सलाखों के पीछे जाएं या स्वदेश लौटें। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने चीन के साथ ‘विचित्र तरीके के अनुचित ’व्यापार व्यवस्था को समाप्त किया जिसके कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा।

ऑस्ट्रेलिया ने वायरस मामले में अमेरिका के लिए चीन को धोखा दिया : चीनी राजदूत

चीन के एक वरिष्ठ राजनयिक ने बुधवार को कोरोना वायरस महामारी के मामले में जांच की ऑस्ट्रेलिया की मांग की तुलना शेक्सपीयर के एक नाटक में रोमन तानाशाह जूलियस सीजर के साथ की गयी दगाबाजी से की और इसे अमेरिका के फायदे के लिए उठाई गयी मांग बताया। ऑस्ट्रेलिया में चीनी दूतावास के मिशन उप प्रमुख और दूसरे नंबर के अधिकारी वांग शिनिंग ने कोरोना वायरस महामारी की उत्पत्ति और इस पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाओं के मामले में स्वतंत्र जांच की ऑस्ट्रेलिया की मांग पर राष्ट्रीय प्रेस क्लब में बात की।

ऑस्ट्रेलिया की इस मांग को द्विपक्षीय संबंधों में बड़ी दरार के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है जहां चीन की सरकार ने ऑस्ट्रेलियाई मंत्रियों के फोन उठाने बंद कर दिये हैं तथा ऑस्ट्रेलिया से बीफ समेत अन्य उत्पादों के निर्यात में अवरोध उत्पन्न हो गया है।

ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे समय में यह मांग की है जब अमेरिका महामारी को रोक पाने में नाकाम रहने के लिए लंबे समय से चीन को जिम्मेदार ठहराता आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया की इस मांग का हवाला देते हुए वांग ने शेक्सपीयर के मशहूर नाटक ‘जूलियस सीजर’ के एक दृश्य का उल्लेख किया जिसमें तानाशाह सीजर को पता चलता है कि उसकी हत्या करने की साजिश रच रहे लोगों में उसका दोस्त मार्कस जूनियस ब्रूटस भी है। वांग ने कहा, ‘‘यह मामला भी जूलियस सीजर के अंतिम दिनों की तरह ही है जब उसे ब्रूटस अपनी ओर आता दिखता है और वह कहता है: और तुम, ब्रूटस?।’’

Web Title: US-China tension Foreign Minister Mike Pompeo President Trump will expose aggressive trend Chinese Communist Party

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे