ईरान के साथ तनाव के बीच अमेरिकी बमवर्षक विमान ने पश्चिम एशिया में उड़ान भरी

By भाषा | Updated: October 31, 2021 17:59 IST2021-10-31T17:59:37+5:302021-10-31T17:59:37+5:30

US bomber plane takes off in West Asia amid tensions with Iran | ईरान के साथ तनाव के बीच अमेरिकी बमवर्षक विमान ने पश्चिम एशिया में उड़ान भरी

ईरान के साथ तनाव के बीच अमेरिकी बमवर्षक विमान ने पश्चिम एशिया में उड़ान भरी

दुबई, 31 अक्टूबर (एपी) ईरान के साथ जारी तनातनी के बीच अमेरिकी वायु सेना ने रविवार को कहा कि उसने इजराइल समेत अपने सहयोगियों के साथ पश्चिम एशिया में प्रमुख समुद्री व्यस्त संकीर्ण मार्गों पर एक बी-1बी बमवर्षक विमान उड़ाया है।

बी-1बी लांसर बमवर्षक विमान ने शनिवार को फारस की खाड़ी के संकरे मुहाने होर्मुज जलडमरूमध्य के ऊपर से उड़ान भरी, जिसके जरिए दुनिया के तेल कारोबार का 20 प्रतिशत हिस्से का परिवहन होता है। विमान ने लाल सागर, संकरे बाब अल-मंडेब जलडमरूमध्य और मिस्र की स्वेज नहर के ऊपर भी उड़ान भरी।

हाल के वर्षों में होर्मुज खाड़ी में कई बार हमले हुए हैं जिसका दोष ईरान पर मढ़ा गया है। ईरान और इजराइल के बीच जारी तनाव के दौरान लाल सागर में भी हमले बढ़े हैं। ईरान ने हमलों में संलिप्तता से इनकार किया है लेकिन परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाए जाने के कारण उसने इजराइल के खिलाफ बदले की कार्रवई की बात कही थी।

बहरीन, मिस्र, इजराइल और सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों ने भी अमेरिकी बमवर्षक विमान के साथ उड़ान भरी। ईरान के सरकारी मीडिया ने इस घटना के के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में ईरान के मिशन ने टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया।

इससे पहले अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के रहने के दौरान परमाणु क्षमता से लैस बी-52 बमवर्षक विमान ने उड़ान भरी थी। ट्रंप ने ईरान के 2015 के परमाणु समझौते से अमेरिका को 2018 में बाहर कर लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US bomber plane takes off in West Asia amid tensions with Iran

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे