वेटिकन की ओर से जांच के आदेश के बाद अमेरिका के बिशप होपनर ने दिया इस्तीफा

By भाषा | Updated: April 13, 2021 17:09 IST2021-04-13T17:09:18+5:302021-04-13T17:09:18+5:30

US Bishop Hopner resigns after Vatican orders inquiry | वेटिकन की ओर से जांच के आदेश के बाद अमेरिका के बिशप होपनर ने दिया इस्तीफा

वेटिकन की ओर से जांच के आदेश के बाद अमेरिका के बिशप होपनर ने दिया इस्तीफा

रोम, 13 अप्रैल (एपी) पादरियों द्वारा यौन शोषण के मामलों की जांच में कथित रूप से हस्तक्षेप करने के लिए अमेरिका के मिनेसोटा के जिस बिशप पर वेटिकन ने जांच बिठाई थी, उसने इस्तीफा दे दिया है।

वेटिकन की ओर से मंगलवार को कहा गया कि पोप फ्रांसिस ने बिशप माइकल होपनर का इस्तीफा मंजूर कर लिया है और क्रुक्सटन डायोसीज को चलाने के लिए अस्थायी तौर पर किसी और को नियुक्त किया गया है।

होपनर 71 साल के हैं और नियमानुसार चार साल बाद उन्हें बिशप के पद से सेवानिवृत्त होना था। वेटिकन की ओर से यह नहीं बताया गया कि पोप फ्रांसिस ने इस्तीफा क्यों मंजूर किया।

होपनर पर पादरियों द्वारा यौन शोषण के मामलों की जांच में हस्तक्षेप करने के आरोप थे जिसके लिए वेटिकन ने 2019 में उनकी जांच करने का आदेश दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US Bishop Hopner resigns after Vatican orders inquiry

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे