अवैध रूप से घुसने के आरोप में अमेरिका ने भारतीय सहित 100 से अधिक लोगों को किया गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 14, 2018 10:33 IST2018-08-14T10:17:45+5:302018-08-14T10:33:13+5:30

US Arrest People for Illegal Immigration Update:आईसीई के प्रवर्तन एवं निष्कासन अभियान (ईआरओ) के संघीय अधिकारियों ने पांच दिन की कार्रवाई के दौरान अमेरिकी आव्रजन कानूनों का उल्लंघन करने पर ह्यूस्टन इलाके में 45 लोगों को गिरफ्तार किया है।

US arrests over 100 people, including Indians, for illegal entry | अवैध रूप से घुसने के आरोप में अमेरिका ने भारतीय सहित 100 से अधिक लोगों को किया गिरफ्तार

अवैध रूप से घुसने के आरोप में अमेरिका ने भारतीय सहित 100 से अधिक लोगों को किया गिरफ्तार

न्यूयार्क, 14 अगस्त: अमेरिकी सीमा गश्त और आव्रजन अधिकारियों ने अवैध रूप से देश में प्रवेश करने और रहने वालों के खिलाफ अलग अलग कार्यवाई करते हुए 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है जिसमें कुछ भारतीय भी शामिल हैं। अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) के प्रवर्तन एवं निष्कासन अभियान (ईआरओ) के संघीय अधिकारियों ने पांच दिन की कार्रवाई के दौरान अमेरिकी आव्रजन कानूनों का उल्लंघन करने पर ह्यूस्टन इलाके में 45 लोगों को गिरफ्तार किया है।

एजेंसी ने अभियान के दौरान गिरफ्तार किये गये भारतीय नागरिकों की कुल संख्या का ब्योरा नहीं दिया है। आईसीई ने एक बयान में बताया कि इस अभियान में होंडुरास, एल साल्वाडोर, मेक्सिको, ग्वाटेमाला, अर्जेंटीना, क्यूबा, नाइजीरिया, भारत, चिली और तुर्की के नागरिकों को पकड़ा गया है।

एजेंसी ने बताया कि अभियान के दौरान गिरफ्तार किये गये कुछ लोगों के खिलाफ अवैध रूप से प्रवेश और निर्वासन के बाद दोबारा अवैध तरीके से प्रवेश के लिए संघीय आपराधिक मुकदमा चलाया जाएगा।

English summary :
US Arrest over 100 People for Illegal Immigration Update, News in Hindi: Federal officials of the ICE Enforcement and Disposal Campaign (ERO) have arrested people in the Houston area for violating US immigration laws during a five-day action.


Web Title: US arrests over 100 people, including Indians, for illegal entry

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे