अमेरिकी राजदूत ने जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय के डीन के साथ शिक्षा साझेदारी पर की चर्चा
By भाषा | Updated: July 2, 2021 16:17 IST2021-07-02T16:17:14+5:302021-07-02T16:17:14+5:30

अमेरिकी राजदूत ने जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय के डीन के साथ शिक्षा साझेदारी पर की चर्चा
वाशिंगटन, दो जुलाई अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने प्रतिष्ठित जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय के विदेश सेवा स्कूल के डीन से बातचीत की तथा शिक्षा एवं विकास साझेदारी पर चर्चा की।
भारत और अमेरिका के बीच शिक्षा साझेदारी को बढ़ावा देने में काफी रुचि देखी गयी है। संधू ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय के वॉल्श स्कूल ऑफ फॉरेन सर्विस के डीन जोएल एस हेलमैन के साथ शाम को भारत एवं अमेरिका के बीच ज्ञान, शिक्षा और विकास साझेदारी पर शानदार बातचीत हुई।’’
जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय के विदेश सेवा स्कूल से प्रतिष्ठित अमेरिकी लोग जुड़े रहे हैं। इनमें से कुछ एवरिल हेन्स, रोन क्लेन, स्टेनी होयर, इवांका ट्रंप, रॉबर्ट गेट्स, डेनिस मैकडोनोग, जॉन पोडेस्टा, टेरी मैकऑलिफ, हंटर बाइडन, बिल क्लिंटन, लिंडन जॉनसन और डोनाल्ड रम्सफेल्ड शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।