अमेरिका ने राजनयिकों, दूतावास में अमेरिकी कर्मियों के परिवारों को नेपाल से जाने की अनुमति दी

By भाषा | Published: May 8, 2021 01:11 PM2021-05-08T13:11:36+5:302021-05-08T13:11:36+5:30

US allows diplomats, families of US personnel in embassy to leave Nepal | अमेरिका ने राजनयिकों, दूतावास में अमेरिकी कर्मियों के परिवारों को नेपाल से जाने की अनुमति दी

अमेरिका ने राजनयिकों, दूतावास में अमेरिकी कर्मियों के परिवारों को नेपाल से जाने की अनुमति दी

वाशिंगटन, आठ मई (एपी) अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर काठमांडू स्थित अमेरिकी दूतावास में गैर जरूरी राजनयिकों एवं सभी अमेरिकी कर्मियों के परिवारों को कोरोना नेपाल से जाने की अनुमति दे रहा है।

मंत्रालय ने सभी अमेरिकियों को परामर्श दिया है कि वे नेपाल में यात्रा की अपनी योजनाओं पर पुनर्विचार करें। उसने नेपाल में रह रहे अमेरिकियों से कहा है कि यदि वे हिमालयी देश से जाना चाहते हैं, तो वे दूतावास को इस संबंध में सूचित करें।

मंत्रालय के इन परामर्शों से संकेत मिलता है कि दूतावास अपने नागरिकों को नेपाल से बाहर निकालने के लिए चार्टर्ड विमानों का प्रबंध कर सकता है। नेपाल में अभी वाणिज्यिक उड़ानें प्रतिबंधित हैं।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी सरकार के गैर-जरूरी कर्मियों और अमेरिकी सरकार के कर्मियों के परिवारों को स्वेच्छा से नेपाल से जाने की सात मई को अनुमति दी।’’

उसने कहा, ‘‘नेपाल से उड़ान भरने वाली वाणिज्यिक उड़ानें अभी नियमित रूप से उपलब्ध नहीं हैं। जो अमेरिकी नागरिक नेपाल से जाना चाहते हैं, वे दूतावास को इस संबंध में सूचित कर सकते हैं।’’

नेपाल की सीमा भारत से लगती है, जहां संक्रमण के मामले अत्यंत तेजी से बढ़े हैं। मंत्रालय ने भारत में अमेरिकी दूतावासों एवं वाणिज्यदूतावासों में अपने गैर जरूरी कर्मियों और अपने कर्मियों के परिवारों के लिए पहले की ‘‘अधिकृत प्रस्थान’’ लागू कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US allows diplomats, families of US personnel in embassy to leave Nepal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे