प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका के न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र द्वारा जलवायु परिवर्तन पर आयोजित महत्वपूर्ण सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके लिए वह न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने एक महत्वपूर्ण सम्मेलन न्यूयार्क में आयोजित किया है। प्रधानमंत्री इस सम्मेलन के अलावा संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को भी संबोधित करेंगे।
23 Sep, 19 12:14 PM
प्रवासी भारतीयों के सदस्यों ने होटल न्यूयॉर्क पैलेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर उनका स्वागत किया।
23 Sep, 19 08:46 AM
23 Sep, 19 08:45 AM
सरकार की ओर से कहा गया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने एकल प्रयोग वाले प्लास्टिक के इस्तेमाल को भी बंद करने के लिये दो अक्टूबर से देशव्यापी जनांदोलन शुरू करने की पहल की है। इस मुहिम को संयुक्त राष्ट्र के मंच से विश्व व्यापी बनाने का भी आह्वान किया जायेगा।
23 Sep, 19 08:44 AM
जलवायु परिवर्तन पर आयोजित महत्वपूर्ण सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्योग जगत की ऊर्जा खपत में कमी लाना, हरित क्षेत्र में बढ़ेातरी लाने, सौर ऊर्जा एवं ई वाहनों को बढ़ावा देने सहित अन्य उपलब्धियों को गिनाएंगे।