अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1561 लोगों की मौत, ट्रंप ने कहा- कोरोना के मामले बढ़ना 'गर्व' की बात, जानिए क्या हैं दुनिया के हालात  

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 21, 2020 07:10 IST2020-05-21T07:10:59+5:302020-05-21T07:10:59+5:30

अमेरिका में 15 लाख 91 हजार, 991 लोग कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं, जिसमें से 11 लाख, 26 हजार से अधिक मामले अभी सक्रिय हैं।

United States Coronavirus deaths rise by 1561 in 24 hours, know about world corona update here | अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1561 लोगों की मौत, ट्रंप ने कहा- कोरोना के मामले बढ़ना 'गर्व' की बात, जानिए क्या हैं दुनिया के हालात  

अमेरिका में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान 1561 लोगों की मौत हुई है।यहां मौतों का आंकड़ा 93 हजार के पार चला गया है। 

वाशिंगटनः कोरोना वायरस का प्रकोप समूची दुनिया में फैला हुआ है और इससे सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित है। यहां कोविड-19 से होने वाली मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार मामले बढ़ रहे हैं। अमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान 1561 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद यहां मौतों का आंकड़ा 93 हजार के पार चला गया है। 

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की ओर जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1561 मौतें हुई हैं, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 93,406 पहुंच गई है। इसके अलावा 15 लाख से अधिक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। 

अमेरिका में 11 लाख से अधिक मरीज सक्रिय

कोरोना मामलों का डाटा रखने वाली वर्ल्ड मीटर्स वेबसाइट के अनुसार, अमेरिका में 15 लाख 91 हजार, 991 लोग कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं, जिसमें से 11 लाख, 26 हजार से अधिक मामले अभी सक्रिय हैं। वहीं, 3 लाख 70 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। साथ ही साथ 17 हजार से अधिक मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। 

पूरी दुनिया में 50 लाख से अधिक हुए कोरोना के मामले

अगर दुनिया की बात करें तो कोरोना मामलों की संख्या 50 लाख से पार पहुंच गई है और इस घातक वायस से 3 लाख, 29 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राहत की बात यह है कि अब तक 20 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। अभी पूरी दुनिया में 27 लाख से अधिक मरीज सक्रिय हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।  

ट्रंप ने कहा- ज्यादा मामले अमेरिका के लिए 'गर्व' की बात

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यह अमेरिका के लिए गर्व की बात है कि दुनिया में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा पुष्ट मामले उसके यहां हैं और इसका ये मतलब है कि अमेरिका ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच कर रहा है। संघीय एजेंसी रोग नियंत्रण केंद्र के मुताबिक अमेरिका में मंगलवार तक 1.26 करोड़ जांच हुई है। राष्ट्रपति ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण वह लातिन अमेरिकी देशों से आवाजाही पर रोक लगाने का विचार कर रहे हैं। अमेरिका और रूस के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 271,000 मामले ब्राजील से आए हैं। 

Web Title: United States Coronavirus deaths rise by 1561 in 24 hours, know about world corona update here

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे