चीन की मांग पर अमल करेगा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, कश्मीर मामले पर आज बंद कमरे में होगी बैठक

By भाषा | Published: August 16, 2019 04:51 AM2019-08-16T04:51:06+5:302019-08-16T04:51:06+5:30

राजनयिकों ने बताया कि शुक्रवार को होने वाली चर्चा को सुरक्षा परिषद की पूर्ण बैठक नहीं माना जा रहा है। इसे बंद कमरे में होने वाली बैठक कहा जा रहा है जो अब बहुत सामान्य होता जा रहा है।

United Nations Security Council will execute China's demand, a closed-door meeting will be held on Kashmir matter | चीन की मांग पर अमल करेगा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, कश्मीर मामले पर आज बंद कमरे में होगी बैठक

चीन की मांग पर अमल करेगा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, कश्मीर मामले पर आज बंद कमरे में होगी बैठक

Highlights विशेष दर्जा वापस लेने के भारत के कदम पर शुक्रवार को एक बैठक करेगी।ऐसा बहुत कम हुआ है जब सुरक्षा परिषद ने कश्मीर पर चर्चा की हो।

संयुक्त राष्ट्र, 15 अगस्तः संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लेने के भारत के कदम पर शुक्रवार को एक बैठक करेगी। राजनयिकों ने बताया कि बैठक शुक्रवार सुबह बंद कमरे में होगी। राजनयिकों ने बताया कि सुरक्षा परिषद के मौजूदा अध्यक्ष पोलैंड ने इस मुद्दे को चर्चा के लिए सुबह 10 बजे (1400 जीएमटी) सूचीबद्ध किया है। ऐसा बहुत कम हुआ है जब सुरक्षा परिषद ने कश्मीर पर चर्चा की हो।

इससे पहले इस पर सुरक्षा परिषद की पूर्ण बैठक 1965 में हुई थी। राजनयिकों ने बताया कि शुक्रवार को होने वाली चर्चा को सुरक्षा परिषद की पूर्ण बैठक नहीं माना जा रहा है। इसे बंद कमरे में होने वाली बैठक कहा जा रहा है जो अब बहुत सामान्य होता जा रहा है।

चीन ने की थी मांग

पाकिस्तान के सहयोगी देश चीन ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के भारत के फैसले पर चर्चा के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से ‘‘बंद कमरे में विचार विमर्श’’ करने की मांग की है। संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष राजनयिक ने यह जानकारी दी। इससे पहले, पाकिस्तान ने बैठक की मांग करते हुए एक पत्र लिखा था। पाकिस्तान ने इस बारे में अगस्त महीने में सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष पोलैंड को पत्र लिखा था।

 

Web Title: United Nations Security Council will execute China's demand, a closed-door meeting will be held on Kashmir matter

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे