लाइव न्यूज़ :

संयुक्त राष्ट्र ने 120 लोगों को अफगानिस्तान से कजाखस्तान पहुंचाया

By भाषा | Updated: August 23, 2021 11:28 IST

Open in App

संयुक्त राष्ट्र ने अफगानिस्तान के काबुल से 120 लोगों को कजाखस्तान के अल्माटी पहुंचाया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया कि बीते हफ्ते में यह इस तरह की दूसरी उड़ान थी। दुजारिक ने रविवार को संवाददाताओं को सूचित किया कि संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों और अफगानिस्तान में संरा के सहयोगियों के रूप मे काम करने वाले कई गैर-सरकारी संगठनों के सदस्यों समेत 120 लोगों को काबुल से निकाला गया। उन्होंने बताया कि संरा ने इन लोगों को 22 अगस्त को काबुल से अल्माटी पहुंचाया गया था। इसके कुछ दिन पहले संरा ने अपने 100 जवानों को काबुल में ‘सुरक्षा एवं अन्य अवरोधकों’ के मद्देनजर अफगानिस्तान से कजाखस्तान भेजा था। दुजारिक ने कहा, ‘‘संरा के अधिकारियों का एक हिस्सा जो आज काबुल से रवाना हुआ वह अल्माटी में रहकर काम करता रहेगा।’’ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र का ‘‘अभी ध्यान वहां मौजूद अपने हजारों जवानों और सहयोगियों की सुरक्षा पर है और लाखों जरूरतमंद अफगान लोगों को आवश्यक मानवीय सहायता तथा अन्य तरह की मदद मुहैया करवाने पर है।’’ पिछले हफ्ते, दुजारिक ने संवाददाताओं को बताया था कि संरा के 100 कर्मियों को काबुल से अल्माटी भेजा गया है जहां रहकर वह काम करते रहेंगे। दुजारिक ने कहा, ‘‘जैसा कि संरा महासचिव ने 16 अगस्त को सुरक्षा परिषद को बताया था, अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र की मौजूदगी सुरक्षा हालात के अनुरूप होगी। काबुल तथा देश के अन्य हिस्सों में वर्तमान में सुरक्षा एवं अन्य अवरोधकों के मद्देनजर, संरा कर्मियों के एक हिस्से को देश से बाहर ले जाने का फैसला किया गया। हालात को देखते हुए जवानों को अफगानिस्तान वापस भेजा जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि अधिकतर मानवीय सेवा कर्मी अफगानिस्तान में ही हैं और लाखों जरूरतमंद लोगों को अहम सहायता दे रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वसीमापार आतंकवाद से पीड़ित भारत, संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने कहा-तस्करी और अवैध हथियार से निशाना

विश्वपाकिस्तान के सैन्य कब्जे, दमन, क्रूरता और संसाधनों के अवैध दोहन के खिलाफ खुला विद्रोह कर रही जनता, यूएन में पर्वतनेनी हरीश ने कहा-जम्मू-कश्मीर का सपना छोड़ दे

भारतअंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवसः मानवता के माथे पर बड़ा कलंक है गरीबी

विश्वपेरू संसदः रातोंरात महाभियोग चलाकर पहली महिला राष्ट्रपति डीना बोलुआर्टे को पद से हटाया, 7वें राष्ट्रपति 38 वर्षीय जोस जेरी, 124 सांसदों ने डाला वोट

भारतअंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवसः विचार, भावनाओं, संस्कृति का सेतु है अनुवाद 

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए