संरा सुरक्षा परिषद ने काबुल आतंकी हमले की कड़ी निंदा की

By भाषा | Published: August 27, 2021 09:31 PM2021-08-27T21:31:42+5:302021-08-27T21:31:42+5:30

UN Security Council strongly condemns Kabul terrorist attack | संरा सुरक्षा परिषद ने काबुल आतंकी हमले की कड़ी निंदा की

संरा सुरक्षा परिषद ने काबुल आतंकी हमले की कड़ी निंदा की

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने काबुल हवाई अड्डे के निकट आईएसआईएल-के द्वारा किए गए हमलों की शुक्रवार को कड़ी निंदा की। इन हमलों में 100 से ज्यादा लोगों की जान गई थी। परिषद की अध्यक्षता फिलहाल भारत द्वारा की जा रही है। परिषद ने अफगानिस्तान में आतंकवाद से मुकाबले के महत्व पर जोर दिया जिससे यह सुनिश्चित हो कि किसी देश को धमकाने या हमले के लिए उसकी जमीन का इस्तेमाल न किया जाए। एक बयान में यह जानकारी दी गई। काबुल में बृहस्पतिवार को हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बाहर बड़ी संख्या में जुटे अफगान लोगों के बीच दो आत्मघाती बम धमाके किए गए और बंदूकधारियों ने भी लोगों को निशाना बनाया जिसमें 13 अमेरिकी सैनिकों समेत 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। इस्लामिक स्टेट के अफगानिस्तान में संबद्ध, जिन्हें इस्लामिक स्टेट खुरासान या आईएसआईएस-के कहा जाता है, ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। परिषद ने बयान में कहा कि उसके सदस्य बृहस्पतिवार को काबुल में हवाईअड्डे के निकट हुए “निंदनीय हमले की कठोरतम शब्दों में निंदा करते हैं।”उसने कहा, “ इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड द लेवांत (आईएसआईएल/दाएश) से संबद्ध संगठन इस्लामिक स्टेट इन खुरासान प्रोविंस (आईएसकेपी) द्वारा किए गए इस हमले में बच्चों और सैनिकों समेत दर्जनों असैन्य नागरिक हताहत हुए हैं।”संयुक्त राष्ट्र के 15 सदस्यीय इस शक्तिशाली संगठन में भारत की अध्यक्षता के दौरान अफगानिस्तान की स्थिति पर मीडियो में दो बयान जारी किये जा चुके हैं जबकि एक बयान आईएसआईएस पर भी दिया गया है। परिषद ने इस महीने‍ अफगानिस्तान पर दो सत्र आयोजित किए जो उसकी मूल कार्यसूची में शामिल नहीं थे। तालिबान के काबुल पर कब्जा करने और युद्ध प्रभावित देश से अमेरिकी बलों की वापसी के मद्देनजर उपजी गंभीर परिस्थितियों के बीच इन सत्रों का आयोजन किया गया। परिषद ने “आतंकवाद के इन निंदनीय कृत्यों” के साजिशकर्ताओं, आयोजकों, वित्तपोषकों और प्रायोजकों की जवाबदेही तय करने तथा उन्हें न्याय के दायरे में लाने की जरूरत को रेखांकित किया। परिषद ने कहा, “असैन्य कर्मियों और नागरिकों को वहां से निकलने में मदद कर रहे लोगों को जानबूझ कर निशाना बनाया जाना विशेष रूप से घृणित है और इसकी निंदा की जानी चाहिए।”बयान में कहा गया, “सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने अफगानिस्तान में आतंकवाद का मुकाबला करने महत्व पर जोर दिया जिससे यह सुनिश्चित हो कि अफगानिस्तान के क्षेत्र का इस्तेमाल किसी भी देश को धमकाने या उसपर हमले के लिये नहीं किया जाना चाहिए तथा किसी भी अफगान समूह या व्यक्ति को दूसरे देश की धरती से संचालन कर रहे आतंकवादियों को समर्थन नहीं करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UN Security Council strongly condemns Kabul terrorist attack

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :KabulIndiaभारत