संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने म्यांमा में तख्तापलट पर चर्चा के लिए आयोजित किया अत्यावश्यक सत्र

By भाषा | Updated: February 12, 2021 17:31 IST2021-02-12T17:31:44+5:302021-02-12T17:31:44+5:30

UN Human Rights Council convenes urgent session to discuss coup in Myanmar | संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने म्यांमा में तख्तापलट पर चर्चा के लिए आयोजित किया अत्यावश्यक सत्र

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने म्यांमा में तख्तापलट पर चर्चा के लिए आयोजित किया अत्यावश्यक सत्र

जिनेवा, 12 फरवरी (एपी) संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने म्यांमा में सैन्य तख्तापलट पर चर्चा के लिए शुक्रवार को अत्यावश्यक सत्र आयोजित किया।

परिषद के पास म्यांमा पर प्रतिबंध लाने की शक्ति नहीं है, लेकिन वह मानवाधिकार उल्लंघनों पर राजनीतिक स्तर पर ध्यान आकर्षित कर सकता है। यह सत्र 47 सदस्यीय संस्था के साथ फिर से संबंध स्थापित करने की अमेरिका की घोषणा के बाद आयोजित किया गया। बाइडन प्रशासन ने म्यांमा में तख्तापलट करने वाले नेताओं पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया है।

म्यांमा में एक फरवरी को किए गए सैन्य तख्तापलट के विरोध में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं जबकि बड़ी संख्या में लोगों के एकजुट होने पर प्रतिबंध है और रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है। तख्तापलट के बाद आंग सान सू ची समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था।

मानवाधिकारों के लिए उप उच्चायुक्त नाडा अल नाशिफ ने कहा कि इस माह की शुरुआत में म्यांमा की सेना द्वारा सत्ता पर कब्जा किया जाना वहां बड़ी मुश्किल से स्थापित किए गए लोकतंत्र के लिए एक बड़ा झटका है।

ब्रिटेन और यूरोपीय संघ द्वारा पेश किए गए मसौदा प्रस्ताव में सू ची और उनकी सरकार के अन्य शीर्ष नेताओं की ‘‘तत्काल एवं बिना शर्त रिहाई’’ की अपील की गई है।

प्रस्ताव में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख मिशेल बेशलेट से म्यांमा के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत टॉम एंड्रयूज को अपना काम करने के लिए ‘‘अधिक सहायता, संसाधन और विशेषज्ञता’’ मुहैया कराने की अपील की गई है।

एंड्रसूज ने कहा, ‘‘हमें संयुक्त राष्ट्र से वास्तविक कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘म्यांमा के लोगों का आप सबके लिए और दुनिया के लिए संदेश स्पष्ट है कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’’

एंड्रयूज म्यांमा जाने की अनुमति दिए जाने की मांग कर रहे हैं, जिसे म्यांमा सरकार ने देने से इनकार कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UN Human Rights Council convenes urgent session to discuss coup in Myanmar

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे