2014 के बाद से हर दिन एक शरणार्थी बच्चे की हुई है मौत: संयुक्त राष्ट्र

By भाषा | Updated: June 29, 2019 00:40 IST2019-06-29T00:40:21+5:302019-06-29T00:40:21+5:30

UN finds at least one migrant child has died every day since 2014 | 2014 के बाद से हर दिन एक शरणार्थी बच्चे की हुई है मौत: संयुक्त राष्ट्र

2014 के बाद से हर दिन एक शरणार्थी बच्चे की हुई है मौत: संयुक्त राष्ट्र

Highlightsभूमध्यसागर से होकर पार करना शरणार्थियों के लिए सबसे घातक मार्ग बना हुआ है, जिसमें 17,900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है भूमध्य सागर या अमेरिका-मेक्सिको सीमा से होकर गुजरने वाले इन जोखिम भरे रास्तों में मौत का यह सिलसिला जारी है।

संयुक्त राष्ट्र की प्रवासन एजेंसी का कहना है कि पिछले पांच वर्षों में दुनिया भर में प्रति दिन कम से कम एक शरणार्थी बच्चे की मौत हुई है या लापता हुए हैं। भूमध्य सागर या अमेरिका-मेक्सिको सीमा से होकर गुजरने वाले इन जोखिम भरे रास्तों में मौत का यह सिलसिला जारी है।

इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन ने अपनी नवीनतम ‘‘जानलेवा यात्राएं’’ नामक रिपोर्ट में कहा कि करीब 1,600 बच्चे- उनमें से कुछ 6 महीने के थे, उन 32,000 लोगों में शामिल हैं, जिनकी 2014 के बाद से खतरनाक यात्रा के दौरान मौत हो गई। भूमध्यसागर से होकर पार करना शरणार्थियों के लिए सबसे घातक मार्ग बना हुआ है, जिसमें 17,900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से कई की जान लीबिया और इटली के बीच खतरनाक यात्रा के दौरान चली गई। 

Web Title: UN finds at least one migrant child has died every day since 2014

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे