ब्राजील: अमेजन में 22 फीसदी बढ़ी वनों की कटाई, राष्ट्रपति बोल्सानारो पर जलवायु समझौते तक आंकड़ा छिपाने का आरोप

By विशाल कुमार | Updated: November 20, 2021 10:38 IST2021-11-20T10:33:37+5:302021-11-20T10:38:34+5:30

ब्राजील के तीन कैबिनेट मंत्रियों ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति जेयर बोल्सानारो और पर्यावरण मंत्री जोकिम लेइत दोनों को पता था कि ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन होने से पहले अमेजन क्षेत्र में सालाना वनों की कटाई बढ़ाई गई थी लेकिन समझौते पर असर पड़ने की आशंका से उन्होंने इसे छिपाए रखा.

un climate summit brazil amazon deforestation ministers | ब्राजील: अमेजन में 22 फीसदी बढ़ी वनों की कटाई, राष्ट्रपति बोल्सानारो पर जलवायु समझौते तक आंकड़ा छिपाने का आरोप

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सानारो. (फाइल फोटो)

Highlightsब्राजील के तीन कैबिनेट मंत्रियों ने राष्ट्रपति और पर्यावरण मंत्री पर आरोप लगाया है।जलवायु सम्मेलन से पहले कटाई की वार्षिक रिपोर्ट सरकार की सूचना प्रणाली पर उपलब्ध थी।राष्ट्रपति और कई मंत्रियों ने आंकड़े जलवायु सम्मेलन के बाद तक जारी नहीं करने का फैसला किया।

ब्रासिलिया: ब्राजील के तीन कैबिनेट मंत्रियों ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति जेयर बोल्सानारो और पर्यावरण मंत्री जोकिम लेइत दोनों को पता था कि ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन होने से पहले अमेजन क्षेत्र में सालाना वनों की कटाई बढ़ाई गई थी लेकिन समझौते पर असर पड़ने की आशंका से उन्होंने इसे छिपाए रखा।

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, 18 नवंबर को जारी नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस रिसर्च के प्रॉड्स मॉनिटरिंग सिस्टम के डेटा से पता चला है कि अगस्त 2020 से जुलाई 2021 तक 12 महीने की अवधि में अमेजन ने 13,235 वर्ग किलोमीटर (5,110 वर्ग मील) वर्षावन खो दिया। यह आंकड़ा पिछले साल से 22 फीसदी अधिक है और पिछले 15 सालों में सबसे खराब है।

स्पेस इंस्टीट्यूट में समन्वयक तीनों मंत्रियों ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा कि 31 अक्टूबर को ग्लासगो में वार्ता शुरू होने से पहले वनों की कटाई की वार्षिक रिपोर्ट सरकार की सूचना प्रणाली पर उपलब्ध थी।

तीनों मंत्रियों ने कहा कि उससे छह दिन पहले राष्ट्रपति भवन में एक बैठक में बोल्सोनारो और कई मंत्रियों ने 2020-2021 के वनों की कटाई के परिणामों पर चर्चा की और निर्धारित किया कि उन्हें जलवायु सम्मेलन के बाद तक जारी नहीं किया जाएगा। दो मंत्री बैठक में मौजूद थे।

ग्लासगो में लेइट ने लक्ष्य से दो साल पहले 2028 तक अवैध वनों की कटाई को शून्य करने और 2005 के स्तर की तुलना में 2030 तक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को 50 फीसदी कम की ब्राजील की प्रतिबद्धता की घोषणा की। अमेरिकी जलवायु दूत जॉन केरी ने इन घोषणाओं का स्वागत किया।

Web Title: un climate summit brazil amazon deforestation ministers

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :BrazilUNअमेजन