संरा प्रमुख, यूएनजीए के अध्यक्ष ने वाशिंगटन में हुई हिंसा पर चिंता व्यक्त की

By भाषा | Updated: January 7, 2021 10:59 IST2021-01-07T10:59:27+5:302021-01-07T10:59:27+5:30

UN chief, UNGA president expressed concern over violence in Washington | संरा प्रमुख, यूएनजीए के अध्यक्ष ने वाशिंगटन में हुई हिंसा पर चिंता व्यक्त की

संरा प्रमुख, यूएनजीए के अध्यक्ष ने वाशिंगटन में हुई हिंसा पर चिंता व्यक्त की

(योषिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, सात जनवरी संयुक्त राष्ट्र के उच्च नेतृत्व ने वाशिंगटन डीसी में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा की गई हिंसा पर चिंता व्यक्त की है।

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, ‘‘ महासचिव वाशिंगटन डीसी के यूएस कैपिटल में हुई घटनाओं से दुखी हैं।’’

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा, ‘‘ ऐसी स्थिति में, यह महत्वपूर्ण है कि राजनीतिक नेता अपने समर्थकों को हिंसा से दूर रहने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया और कानून के शासन में विश्वास करने के लिए राजी करें।’’

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र के अध्यक्ष वोल्कन बोजकिर ने भी ट्वीट किया, ‘‘ वाशिंगटन डीसी के कैपिटल में आज जो हुआ, उससे काफी दुखी और चिंतित हूं। अमेरिका विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्रों में से एक है। मेरा मानना है कि इस कठिन समय में हमारे मेजबान देश में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के लिए शांति और सम्मान प्रबल होगा।’’

अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हजारों समर्थक अमेरिकी कैपिटल में घुस गए और पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई। इन घटनाओं में चार लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल भी हुए। साथ ही नए राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडन के नाम पर मोहर लगाने की संवैधानिक प्रक्रिया बाधित हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UN chief, UNGA president expressed concern over violence in Washington

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे