संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने सभी देशों के लिए कोरोना वायरस के टीके की जरूरत पर जोर दिया

By भाषा | Updated: December 18, 2020 17:12 IST2020-12-18T17:12:50+5:302020-12-18T17:12:50+5:30

UN chief emphasizes the need for corona virus vaccines for all countries | संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने सभी देशों के लिए कोरोना वायरस के टीके की जरूरत पर जोर दिया

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने सभी देशों के लिए कोरोना वायरस के टीके की जरूरत पर जोर दिया

बर्लिन, 18 दिसंबर (एपी) संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने शुक्रवार को कहा कि धनवान देशों के अपने नागरिकों के लिए कोरोना वायरस के टीकाकरण की शुरुआत के साथ ही दुनिया को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि ‘हर जगह, हर किसी’ को यह उपलब्ध हो।

जर्मनी की संसद में अपने संबोधन में अंतोनियो गुतारेस ने जर्मन कंपनी बायोएनटेक के अनुसंधानकर्ताओं की प्रशंसा की जिन्होंने अमेरिकी कंपनी फाइजर के साथ हाथ मिलाया है और पहले पूरी तरह सत्यापित टीके को बाजार में उतारने की दौड़ में प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक जर्मन को उनकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व होना चाहिए।

गुतारेस ने कहा, ‘‘हमारी चुनौती अब यह सुनिश्चित करना है कि टीके सार्वजनिक संसाधन की तरह उपलब्ध हों, हर जगह और हर किसी को किफायती दर पर उपलब्ध हों।’’

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ऐसे समाचार और सलाह देने के लिए भी प्रतिबद्ध है जिन पर लोग भरोसा कर सकते हैं।

गुतारेस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ‘भ्रामक सूचनाओं के वायरस’ से लड़ने के लिए ‘विज्ञान द्वारा निर्देशित और तथ्यों पर आधारित’ टीके को लेकर भरोसा निर्माण करने के लिए काम कर रहा है।

उन्होंने जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि दयापूर्ण और विवेकपूर्ण सोच के साथ जर्मनी को महामारी से निकालने के लिए काम किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UN chief emphasizes the need for corona virus vaccines for all countries

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे