ब्रिटेन के करीम खान को अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) का वकील चुना गया

By भाषा | Updated: February 13, 2021 08:57 IST2021-02-13T08:57:53+5:302021-02-13T08:57:53+5:30

UK's Karim Khan was elected a lawyer for the International Criminal Court (ICC) | ब्रिटेन के करीम खान को अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) का वकील चुना गया

ब्रिटेन के करीम खान को अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) का वकील चुना गया

संयुक्त राष्ट्र, 13 फरवरी (एपी) दुनियाभर के 120 से अधिक देशों ने ब्रिटेन के वकील करीम खान को शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) का वकील (प्रॉसीक्यूटर) चुना।

विश्वभर में युद्ध अपराधों, मानवता के खिलाफ अपराधों और जनसंहार जैसे अपराधों के खिलाफ न्याय देने का काम करने वाले आईसीसी का वकील बनना अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत मुश्किल काम में शामिल है।

‘रोम संविधि’ में शामिल 123 देशों ने गुप्त मतदान के जरिए खान को चुना। रोम संविधि के तहत अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय की स्थापना की गई थी। खान अब फातुओ बेनसौदा की जगह लेंगे। बेनसौदा का नौ साल का कार्यकाल जून में समाप्त हो जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय आपराधिक कानून एवं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून के विशेषज्ञ खान को बहुमत से कहीं अधिक 72 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी आयरलैंड के फर्गेल गेनोर को 42 मत मिले। इनके अलावा स्पेन के कार्लोस कास्त्रेसाना फर्नांडीज को पांच और इटली के फ्रांसेस्को लो वोइ को तीन मत मिले। एक सदस्य ने मतदान नहीं किया।

‘ह्यूमन राइट वॉच’ में अंतरराष्ट्रीय न्याय निदेशक रिचर्ड डिकर ने कहा, ‘‘करीम खान का वकील के रूप में चयन ऐसे समय में हुआ है, जब कई चुनौतियों और दबाव के कारण आईसीसी को एक योग्य वकील की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UK's Karim Khan was elected a lawyer for the International Criminal Court (ICC)

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे