यूक्रेन संकटः राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पश्चिमी देशों से मांगी मजबूत सैन्य मदद, रूसी अधिकारियों के साथ बैठक भी की

By अनिल शर्मा | Updated: March 5, 2022 00:35 IST2022-03-04T07:48:33+5:302022-03-05T00:35:16+5:30

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने गुरुवार के समाचार सम्मेलन के दौरान कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच एक और दौर की वार्ता की संभावनाएं आशाजनक नहीं लगती। उन्होंने हालांकि यह कहते हुए वार्ता की आवश्यकता पर बल दिया कि ‘‘कोई भी शब्द किसी गोली से अधिक महत्वपूर्ण हैं।

Ukrainian President Volodymyr Zelensky asked for military assistance from Western countries | यूक्रेन संकटः राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पश्चिमी देशों से मांगी मजबूत सैन्य मदद, रूसी अधिकारियों के साथ बैठक भी की

यूक्रेन संकटः राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पश्चिमी देशों से मांगी मजबूत सैन्य मदद, रूसी अधिकारियों के साथ बैठक भी की

Highlightsयूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से रूसी आक्रमण का मुकाबला करने के लिए मजबूत सैन्य सहायता मुहैया कराने आग्रह किया है रूस और यूक्रेन के बीच एक और दौर की वार्ता की संभावनाएं आशाजनक नहीं लगती: जेलेंस्की

कीवः यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बातचीत के लिए बैठने का आह्वान करने के साथ ही पश्चिमी देशों से यूक्रेन को रूसी आक्रमण का मुकाबला करने के लिए और मजबूत सैन्य सहायता मुहैया कराने आग्रह किया है। पुतिन द्वारा विदेशी नेताओं और रूसी अधिकारियों के साथ हालिया बैठकों के लिए इस्तेमाल की गई एक लंबी मेज की ओर व्यंग्यात्मक रूप से इशारा करते हुए जेलेंस्की ने कहा, ‘‘मेरे साथ बातचीत करने के लिए बैठिये, 30 मीटर दूर नहीं। मैं काटता नहीं हूं। आप किस बात से भयभीत हैं?’’

जेलेंस्की ने गुरुवार के समाचार सम्मेलन के दौरान कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच एक और दौर की वार्ता की संभावनाएं आशाजनक नहीं लगती। उन्होंने हालांकि यह कहते हुए वार्ता की आवश्यकता पर बल दिया कि ‘‘कोई भी शब्द किसी गोली से अधिक महत्वपूर्ण हैं।’’ उन्होंने कहा कि यूक्रेन को समर्थन देने में दुनिया की गति बहुत धीमी है। उन्होंने पश्चिमी देशों के नेताओं का आह्वान किया कि वे रूसी युद्धक विमानों को रोकने के लिए यूक्रेन पर ‘नो-फ्लाई ज़ोन’ लागू करें।

अमेरिका और नाटो सहयोगियों ने इस कदम से इनकार किया है क्योंकि इससे रूसी और पश्चिमी देशों की सेनाएं आमने-सामने आ जाएंगी। जेलेंस्की ने कहा कि यदि पश्चिमी देश यूक्रेन पर ‘नो-फ्लाई ज़ोन’ घोषित करने को लेकर अनिच्छुक हैं, तो उन्हें कम से कम कीव को युद्धक विमान प्रदान करने चाहिए। 

Web Title: Ukrainian President Volodymyr Zelensky asked for military assistance from Western countries

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे