अफगानिस्तान से यूक्रेन का प्लेन हाईजैक, रेस्क्यू कराने आए विमान को ईरान ले जाने का दावा

By विनीत कुमार | Updated: August 24, 2021 15:02 IST2021-08-24T14:45:35+5:302021-08-24T15:02:44+5:30

अफगानिस्तान से यूक्रेन एक विमान के हाईजैक होने की खबर आई है। रिपोर्ट के अनुसार इसे ईरान ले जाया गया है। हालांकि ईरान की ओर से आए बयान के अनुसार विमान फ्यूल के लिए उतरा था और फिर कीव के लिए रवाना हो गया।

Ukrainian plane arrived in Afghanistan to evacuate hijacked reports it flew to Iran | अफगानिस्तान से यूक्रेन का प्लेन हाईजैक, रेस्क्यू कराने आए विमान को ईरान ले जाने का दावा

यूक्रेन के विमान के हाईजैक की खबर से अफरातफरी (फाइल फोटो)

Highlightsयूक्रेन के डिप्टी विदेश मंत्री येवगेनी येनीन ने विमान के हाईजैक होने का किया दावा।डिप्टी विदेश मंत्री ने कहा ने कहा विमान में अज्ञात लोग बैठे थे और उसे उड़ाकर ईरान ले जाया गया है।दूसरी ओर ईरान ने कहा है कि विमान रिफ्यूलिंग के लिए उतरा था और फिर कीव के लिए रवाना हो गया।

काबुल: अफगानिस्तान में लोगों के लिए रेस्क्यू के लिए पहुंचे यूक्रेन के एक विमान को हाइजैक कर लिया गया है। यूक्रेन के डिप्टी विदेश मंत्री येवगेनी येनीन ने विमान के हाईजैक होने का दावा किया है।

उन्होंने बताया है कि विमान में कुछ अज्ञात लोग सवार थे और प्लेन को ईरान ले जाया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार ये विमान पिछले हफ्ते अफगानिस्तान में फंसे यूक्रेन के लोगों को निकालने के लिए पहुंचा था।

रूस के न्यूज एजेंसी TASS के अनुसार यूक्रेन के डिप्टी विदेश मंत्री ने कहा, 'पिछले रविवार, हमारे विमान को अन्य लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद मंगलवार को विमान हमसे चुरा लिया गया। इसमें यूक्रेन के लोगों को एयरलिफ्ट करने की बजाय अज्ञात लोग बैठे हुए हैं और ये ईरान की ओर उड़ा है। हमारे लोगों को निकालने के अगले तीन प्रयास भी विफल हुए क्योंकि हमारे लोग एयरपोर्ट के अंदर नहीं पहुंच सके।'


हाईजैक पर अलग-अलग दावे

इस बीच तेहरान टाइम्स ने रूस की मीडिया आउटलेट इंटरफैक्स के हवाले से बताया है कि कीव ने किसी भी यूक्रेन के विमान के हाईजैक होने की खबरों को नकारा है। 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईरान ने कहा है कि जिस विमान के हाईजैक होने की बात कही जा रही है वो नॉर्थ ईस्ट ईरान के मशहाद एयरपोर्ट पर आया था। हालांकि इसमें फ्यूल भरने के लिए ईरान के एयरपोर्ट पर उतारा गया था। इसके बाद ये वहां से रवाना हो गया और सुरक्षित कीव एयरपोर्ट पर लैंड भी कर चुका है।

Web Title: Ukrainian plane arrived in Afghanistan to evacuate hijacked reports it flew to Iran

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे