रूसी सेना की गोलाबीर के बाद यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र में भड़की आग, मंडराया बड़ा खतरा, यूक्रेन के मंत्री ने कहा- अगर धमाका हुआ तो...
By अनिल शर्मा | Updated: March 4, 2022 08:36 IST2022-03-04T08:23:32+5:302022-03-04T08:36:35+5:30
यूक्रेन के विदेश मामलों के मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस संयंत्र में आग पहले ही लग चुकी है और अगर इसमें धमाका हुआ तो यह चेरनोबिल से 10 गुना बड़ा होगा।

रूसी सेना की गोलाबीर के बाद यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र में भड़की आग, मंडराया बड़ा खतरा, यूक्रेन के मंत्री ने कहा- अगर धमाका हुआ तो...
कीवः रूसी सेना यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र, जपोरिजिया एनपीपी पर हर तरफ से गोलीबारी कर रही है। यूक्रेन के विदेश मामलों के मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस संयंत्र में आग पहले ही लग चुकी है और अगर इसमें धमाका हुआ तो यह चेरनोबिल से 10 गुना बड़ा होगा।
दिमित्रो कुलेबा ने इस बाबत एक ट्वीट में कहा कि रूसियों को तुरंत आग को बंद करना चाहिए। उन्हें अग्निशामकों को अनुमति देना चाहिए और एक सुरक्षा क्षेत्र स्थापित करें! यू क्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के कार्यालय प्रमुख के सलाहकार ने जपोरिजिया परमाणु संयंत्र का एक वीडियो भी ट्वीट किया है।
#WATCHयूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के कार्यालय प्रमुख के सलाहकार ने जपोरिजिया परमाणु संयंत्र का एक वीडियो ट्वीट किया। pic.twitter.com/Faiks3oN4M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2022
एक सरकारी अधिकारी के हवाले से एसोसिएटेड प्रेस ने कहा, जपोरिजिया परमाणु संयंत्र की साइट के पास रेडिएशन के ऊंचे स्तर का पता चला है। यूक्रेन में कुल बिजली उत्पादन का 25% उत्पादन इस प्लांट से होता है। यूक्रेन के सरकारी अधिकारी ने बताया कि रूस के एनरहोदर शहर पर हमला करने के बाद यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा केंद्र से धुआं दिखाई दे रहा है।
रूसी सेना यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र, जपोरिजिया एनपीपी पर हर तरफ से गोलीबारी कर रही है। इस संयंत्र में आग पहले ही लग चुकी है और अगर इसमें धमाका हुआ तो यह चेरनोबिल से 10 गुना बड़ा होगा: यूक्रेन के विदेश मामलों के मंत्री दिमित्रो कुलेबा pic.twitter.com/FXstFeT7gi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2022
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने गुरुवार को रूस के व्लादिमीर पुतिन से बैठकर मेरे साथ बात करने का आह्वान किया। इस बात पर जोर दिया कि युद्ध विराम के दूसरे दौर की वार्ता के साथ "युद्ध को रोकने का यही एकमात्र तरीका है" कोई बड़ी सफलता नहीं मिली। कीव के प्रतिरोध के चेहरे जेलेंस्की ने भी पश्चिम से अधिक सैन्य सहायता देने के लिए कहा है, यह चेतावनी देते हुए कि अगर उसका देश गिर जाता है तो बाल्टिक राज्यों को अगला निशाना बनाया जा सकता है। यदि आपके पास आसमान को बंद करने की शक्ति नहीं है, तो मुझे विमान दें!