रूसी सेना की गोलाबीर के बाद यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र में भड़की आग, मंडराया बड़ा खतरा, यूक्रेन के मंत्री ने कहा- अगर धमाका हुआ तो...

By अनिल शर्मा | Updated: March 4, 2022 08:36 IST2022-03-04T08:23:32+5:302022-03-04T08:36:35+5:30

यूक्रेन के विदेश मामलों के मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस संयंत्र में आग पहले ही लग चुकी है और अगर इसमें धमाका हुआ तो यह चेरनोबिल से 10 गुना बड़ा होगा। 

Ukraine Zaporizhzhia nuclear power plant largest of its kind in Europe was on fire | रूसी सेना की गोलाबीर के बाद यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र में भड़की आग, मंडराया बड़ा खतरा, यूक्रेन के मंत्री ने कहा- अगर धमाका हुआ तो...

रूसी सेना की गोलाबीर के बाद यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र में भड़की आग, मंडराया बड़ा खतरा, यूक्रेन के मंत्री ने कहा- अगर धमाका हुआ तो...

Highlightsयूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र जपोरिजिया एनपीपी में आग लग चुकी हैयूक्रेन के विदेश मामलों के मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि रूसी सैनिक इसपर गोलीबारी कर रहे हैंकुलेबा ने कहा अगर इसमें धमाका हुआ तो यह चेरनोबिल से 10 गुना बड़ा होगा

कीवः  रूसी सेना यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र, जपोरिजिया एनपीपी पर हर तरफ से गोलीबारी कर रही है। यूक्रेन के विदेश मामलों के मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस संयंत्र में आग पहले ही लग चुकी है और अगर इसमें धमाका हुआ तो यह चेरनोबिल से 10 गुना बड़ा होगा। 

दिमित्रो कुलेबा ने इस बाबत एक ट्वीट में कहा कि रूसियों को तुरंत आग को बंद करना चाहिए। उन्हें अग्निशामकों को अनुमति देना चाहिए और एक सुरक्षा क्षेत्र स्थापित करें! यू क्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के कार्यालय प्रमुख के सलाहकार ने जपोरिजिया परमाणु संयंत्र का एक वीडियो भी ट्वीट किया है।

एक सरकारी अधिकारी के हवाले से एसोसिएटेड प्रेस ने कहा, जपोरिजिया परमाणु संयंत्र की साइट के पास रेडिएशन के ऊंचे स्तर का पता चला है। यूक्रेन में कुल बिजली उत्पादन का 25% उत्पादन इस प्लांट से होता है। यूक्रेन के सरकारी अधिकारी ने बताया कि रूस के एनरहोदर शहर पर हमला करने के बाद यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा केंद्र से धुआं दिखाई दे रहा है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने गुरुवार को रूस के व्लादिमीर पुतिन से बैठकर मेरे साथ बात करने का आह्वान किया। इस बात पर जोर दिया कि युद्ध विराम के दूसरे दौर की वार्ता के साथ "युद्ध को रोकने का यही एकमात्र तरीका है" कोई बड़ी सफलता नहीं मिली। कीव के प्रतिरोध के चेहरे जेलेंस्की ने भी पश्चिम से अधिक सैन्य सहायता देने के लिए कहा है, यह चेतावनी देते हुए कि अगर उसका देश गिर जाता है तो बाल्टिक राज्यों को अगला निशाना बनाया जा सकता है। यदि आपके पास आसमान को बंद करने की शक्ति नहीं है, तो मुझे विमान दें!

Web Title: Ukraine Zaporizhzhia nuclear power plant largest of its kind in Europe was on fire

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे