यूक्रेन में अमेरिका के फॉक्स न्यूज के दो पत्रकारों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

By विशाल कुमार | Published: March 16, 2022 08:03 AM2022-03-16T08:03:26+5:302022-03-16T08:07:11+5:30

कीव के बाहरी इलाके होरेनका में उनके वाहनों के चपेट में आने के कारण 55 वर्षीय कैमरामैन पियरे ज़ाक्रज़वेस्की और 24 वर्षीय ऑलेक्जेंड्रा कुवशिनोवा की मौत हो गई। वहीं, उनके 39 वर्षीय सहयोकगी बेंजामिन हॉल गंभीर रूप से घायल हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ukraine two journalists working for fox news killed one critically injured | यूक्रेन में अमेरिका के फॉक्स न्यूज के दो पत्रकारों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

यूक्रेन में अमेरिका के फॉक्स न्यूज के दो पत्रकारों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Highlights55 वर्षीय कैमरामैन पियरे ज़ाक्रज़वेस्की और 24 वर्षीय ऑलेक्जेंड्रा कुवशिनोवा की मौत हो गई।39 वर्षीय सहयोकगी बेंजामिन हॉल गंभीर रूप से घायल हैं।रविवार को 50 वर्षीय अमेरिकी पत्रकार ब्रेंट रेनॉड की इरपिन शहर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

कीव: अमेरिकी समाचार चैनल फॉक्स न्यूज के दो पत्रकारों की कल यूक्रेन में जारी हमले में मौत हो गई। चैनल ने इसकी जानकारी दी है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कीव के बाहरी इलाके होरेनका में उनके वाहनों के चपेट में आने के कारण 55 वर्षीय कैमरामैन पियरे ज़ाक्रज़वेस्की और 24 वर्षीय ऑलेक्जेंड्रा कुवशिनोवा की मौत हो गई। वहीं, उनके 39 वर्षीय सहयोकगी बेंजामिन हॉल गंभीर रूप से घायल हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

फॉक्स न्यूज मीडिया की सीईओ सुजैन स्कॉट ने कहा कि यह संगठन के लिए एक दिल दहला देने वाला दिन था। एक पत्रकार के रूप में ज़ाक्रज़वेस्की का जुनून और प्रतिभा बेजोड़ थी।

कंपनी ने कर्मचारियों को जारी बयान में कहा कि जान गंवाने वाले वीडियोग्राफर ज़ाक्रज़वेस्की ने फॉक्स न्यूज के लिए इराक, अफगानिस्तान और सीरिया में भी युद्ध को कवर किया था। कर्मचारियों ने कहा कि कुवशिनोवा पिछले एक महीने से टीम के साथ काम कर रही थीं और उन्होंने शानदार काम किया।

इससे पहले रविवार को 50 वर्षीय अमेरिकी पत्रकार ब्रेंट रेनॉड की इरपिन शहर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यूक्रेनी संसद के मानवाधिकार प्रमुख ल्यूडमिला डेनिसोवा के अनुसार, संघर्ष में कम से कम दो अन्य यूक्रेनी पत्रकार भी मारे गए हैं।

Web Title: ukraine two journalists working for fox news killed one critically injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे