Russia-Ukraine war: यूक्रेनी बंदरगाह पर रूस ने किया ईरानी ड्रोन से हमला, डेन्यूब नदी के किनारे की भीषण बमबारी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: September 3, 2023 20:34 IST2023-09-03T20:33:11+5:302023-09-03T20:34:55+5:30

यूक्रेन की वायुसेना ने टेलीग्राम संदेश में बताया कि रूसी सेना ने ईरान में निर्मित 25 शाहिद ड्रोन से रविवार तड़के डेन्यूब नदी के किनारे हमला किया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के चीफ ऑफ स्टाफ एंद्रिये येरमाक ने बताया कि यह हमला रूस द्वारा ‘दुनिया में खाद्य संकट और भुखमरी को बढ़ाने’ के लिए किया गया।

Ukraine says Russia carried out a drone attack on the Odesa region, targeting a Danube River port | Russia-Ukraine war: यूक्रेनी बंदरगाह पर रूस ने किया ईरानी ड्रोन से हमला, डेन्यूब नदी के किनारे की भीषण बमबारी

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsरूस ने यूक्रेन के ओडेसा क्षेत्र के एक बंदरगाह पर किया ड्रोन हमलाड्रोन हमले में दो लोगों के घायल होने की खबररूसी सेना ने ईरान में निर्मित 25 शाहिद ड्रोन से रविवार तड़के डेन्यूब नदी के किनारे हमला किया

Russia-Ukraine war: रूस ने यूक्रेन के ओडेसा क्षेत्र के एक बंदरगाह पर रविवार, 3 सितंबर को करीब साढ़े तीन घंटे तक ड्रोन से हमला किया। इस हमले में दो लोगों के घायल होने की खबर है।  घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यूक्रेन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह हमला रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और तुर्की के उनके समकक्ष रेचेप तैयब एर्दोआन की होने वाली मुलाकात से एक दिन पहले किया गया। पुतिन और एर्दोआन सोमवार को काला सागर के रास्ते यूक्रेन से अनाज निर्यात समझौते को बहाल करने को लेकर रूसी शहर सोची में चर्चा करने वाले हैं। इस समझौते से रूस जुलाई में अलग हो गया था।

यूक्रेन की वायुसेना ने टेलीग्राम संदेश में बताया कि रूसी सेना ने ईरान में निर्मित 25 शाहिद ड्रोन से रविवार तड़के डेन्यूब नदी के किनारे हमला किया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के चीफ ऑफ स्टाफ एंद्रिये येरमाक ने बताया कि यह हमला रूस द्वारा ‘दुनिया में खाद्य संकट और भुखमरी को बढ़ाने’ के लिए किया गया। इस बीच, यूक्रेन के दोनेत्स्क क्षेत्र स्थित वुहलेदर गांव पर रविवार को रूस द्वारा की गई गोलाबारी में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

यूक्रेन की राष्ट्रीय पुलिस ने टेलीग्राम संदेश में कहा कि तोपों से इलाके की आठ बस्तियों पर हमला किया गया। यूक्रेन के अभियोजकों ने रविवार को घोषणा की कि वे शनिवार को सरदियना-बुडा इलाके में रूसी गोलाबारी की चपेट में आने से एक पुलिसकर्मी की मौत मामले में युद्ध अपराध के प्रावधानों के तहत जांच कर रहे हैं। यूक्रेन के उत्तर पूर्वी सुमी इलाके में हुई उक्त घटना में दो अन्य पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक घायल हुआ था। 

बता दें कि रूस द्वारा अनाज समझौता रद्द किए जाने के बाद भी काला सागर से होकर अनाज से भरे जहाजों की आवाजाही जारी है। हाल ही में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने रूस को एक नया प्रस्ताव भेजा है जिसका उद्देश्य उसके अनाज एवं उर्वरक को वैश्विक बाजारों में पहुंचाना है। इसका उद्देश्य उस समझौते को फिर से बहाल करना है जिसके तहत यूक्रेन लगभग 33,000 टन अनाज अन्य देशों को भेज सका था। हालांकि मॉस्को उस पत्र से संतुष्ट नहीं है जो संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने इस सप्ताह की शुरुआत में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव को भेजा था।

संयुक्त राष्ट्र और तुर्की ने जुलाई 2022 में एक समझौते की मध्यस्थता की थी जिससे यूक्रेन को काला सागर के तीन बंदरगाहों से अनाज और अन्य खाद्य पदार्थ की खेप भेजने की अनुमति मिल गई थी। एक बार फिर से ये प्रयास जारी है।

Web Title: Ukraine says Russia carried out a drone attack on the Odesa region, targeting a Danube River port

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे