Ukraine-Russia Crisis: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पीएम मोदी से की बात, UNSC में भारत का राजनीतिक समर्थन मांगा

By रुस्तम राणा | Updated: February 26, 2022 20:02 IST2022-02-26T18:54:07+5:302022-02-26T20:02:06+5:30

जेलेंस्की ने पीएम मोदी को युद्ध के हालात के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री से संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में यूक्रेन का राजनैतिक समर्थन करने की मांग की।

Ukraine-Russia Crisis Ukraine's President Volodymyr Zelenskyy speaks to PM Modi Informed him "about the course of Ukraine repulsing Russian aggression | Ukraine-Russia Crisis: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पीएम मोदी से की बात, UNSC में भारत का राजनीतिक समर्थन मांगा

Ukraine-Russia Crisis: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पीएम मोदी से की बात, UNSC में भारत का राजनीतिक समर्थन मांगा

Highlightsजेलेंस्की ने ट्विटर पर लिखा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की।कहा- उन्हें रूसी हमले के कारण पैदा हुए हालात के बारे में जानकारी दी

रूस और यूक्रेन के जंग के बीच जंग जारी है। युद्ध का आज तीसरा दिन है। दोनों देशों मध्य इस संघर्ष के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। खबर के मुताबिक इस बातचीत में जेलेंस्की ने पीएम मोदी को युद्ध के हालात के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री से संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में यूक्रेन का राजनैतिक समर्थन करने की मांग की और हमलावर देश रूस को रोकने के लिए कहा।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ट्वीट करके खुद इस बातचीत के बारे में जानकारी दी। जेलेंस्की ने कहा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। उन्हें रूसी हमले के कारण पैदा हुए हालात के बारे में जानकारी दी। इस वक्त एक लाख से ज्यादा घुसपैठिए हमारी जमीन पर मौजूद हैं। वे लगातार हमारे रिहायशी इलाकों पर बमबारी कर रहे हैं। पीएम मोदी से आग्रह किया कि इस हमले के खिलाफ सुरक्षा परिषद में हमें राजनीतिक समर्थन दें। साथ ही इस हमले के खिलाफ हमारे साथ आएं।'

बता दें कि यूक्रेन पर हमला करने के चलते संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया था, जिस पर तमाम देशों को वोटिंग करनी थी। भारत में बहुत ही समझदारी दिखाते हुए रूस के हमले की निंदा तो की, लेकिन वोटिंग से भारत ने खुद को अलग रखा।

Web Title: Ukraine-Russia Crisis Ukraine's President Volodymyr Zelenskyy speaks to PM Modi Informed him "about the course of Ukraine repulsing Russian aggression

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे