800-900 छात्रों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा- पोलैंड से पिछले 3 दिनों में भारत के लिए 7 उड़ाने भेजी गईं

By अनिल शर्मा | Published: March 4, 2022 07:28 AM2022-03-04T07:28:19+5:302022-03-04T07:40:09+5:30

वीके सिंह पोलैंड में हैं और वहां से भारतीय छात्रों को वापस भेजने के अभियान में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा, हमने पिछले 3 दिनों में (भारत के लिए) 7 उड़ानें वापस भेजी हैं, प्रत्येक उड़ान में लगभग 200 भारतीय नागरिक थे।

ukraine crisis vk singh said sent back 7 flights in the last 3 days to India from poland | 800-900 छात्रों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा- पोलैंड से पिछले 3 दिनों में भारत के लिए 7 उड़ाने भेजी गईं

800-900 छात्रों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा- पोलैंड से पिछले 3 दिनों में भारत के लिए 7 उड़ाने भेजी गईं

Highlightsभारत सरकार ने दावा किया कि कुल 18,000 भारतीय नागरिक यूक्रेन से भारत लौटे हैंवहीं केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि पोलैंड से अब तक 7 उड़ाने वापस भेजी जा चुकी हैंवीके सिंह ने कहा कि 800 से 900 छात्रों को निकालने की कोशिश की जा रही है

पोलैंडः भारत सरकार रूसी हमले के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के लिए ऑपरेशन गंगा अभियान चालू की है जिसके तहत हजारों छात्र देश भारत लौट चुके हैं। केंद्र सरकार के कई मंत्री इस ऑपरेशन में लगे हुए हैं। पोलैंड से छात्रों को निकालने की जिम्मेदारी नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह को दी गई है।

शुक्रवार को वीके सिंह ने बताया कि पिछले तीन दिनों में पोलैंड से 7 उड़ाने भेजी जा चुकी हैं और प्रत्येक उड़ान में करीब 200 छात्र थे। उन्होंने ये भी कहा कि 800-900 छात्रों को निकालने की कोशिश की जा रही है। 

बकौल वीके सिंह, हमने पिछले 3 दिनों में (भारत के लिए) 7 उड़ानें वापस भेजी हैं, प्रत्येक उड़ान में लगभग 200 भारतीय नागरिक थे। कुछ छात्र जो वारसॉ पहुंचे और उनके रिश्तेदारों और दोस्तों ने वहां रहने का फैसला किया है; पोलैंड में वे सुरक्षित हैं।

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि कल हमारे यहां (रेजस्ज़ो) से 4 उड़ानें हैं और वारसॉ से 1 उड़ानें हैं। हम 800-900 छात्रों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि उनके पास यहां रहने के लिए जगह नहीं है। उन्हें कहां रखा जाएगा? एक अस्थायी व्यवस्था की गई है, वे उतनी सहज नहीं होंगी।

गौरतलब है कि बीते एक सप्ताह से रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। भारत सरकार की प्राथमिकता है कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकाला जाए। गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रेस वार्ता में कहा कि हमारी पहली एडवाइजरी जारी होने के बाद कुल 18,000 भारतीय नागरिक यूक्रेन से भारत लौटे हैं। ऑपरेशन गंगा के तहत 30 उड़ानें अब तक यूक्रेन से 6,400 भारतीयों को लेकर भारत पहुंचीं हैं। अगले 24 घंटों में 18 और फ्लाइट शेड्यूल हैं।

Web Title: ukraine crisis vk singh said sent back 7 flights in the last 3 days to India from poland

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे