रूसी टैंकर पर यूक्रेन ने फिर किया सी-ड्रोन से हमला, जहाज का इंजन कक्ष क्षतिग्रस्त

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 5, 2023 18:28 IST2023-08-05T18:27:08+5:302023-08-05T18:28:29+5:30

इस ताजा हमले पर यूक्रेन की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। हालांकि बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेनी सुरक्षा सेवा के एक सूत्र ने बताया है कि हमले में एक समुद्री ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था।

Ukraine again attacked Russian tanker with sea-drone ship's engine room damaged | रूसी टैंकर पर यूक्रेन ने फिर किया सी-ड्रोन से हमला, जहाज का इंजन कक्ष क्षतिग्रस्त

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsयूक्रेनी ड्रोन्स ने एक बार फिर काला सागर में रूस के टैंकर हमला कियाहमले में किसी के घायल होने या मारे जाने की खबर नहीं हैटैंकर क्रीमियन ब्रिज से 17 मील (27 किमी) दक्षिण में स्थित था

Russia-Ukraine war: यूक्रेनी ड्रोन्स ने एक बार फिर काला सागर में रूस के  टैंकर हमला किया है। काला सागर में रूसी टैंकर पर यूक्रेनी हमले का आरोप रूसी अधिकारियों की तरफ से लगाया गया है। रूसी अधिकारियों के अनुसार केर्च जलडमरूमध्य में किए गए हमले में जहाज का इंजन कक्ष क्षतिग्रस्त हो गया। चालक दल के 11 सदस्यों रूसी टैंकर पर हमले में किसी के घायल होने या मारे जाने की खबर नहीं है।

इस ताजा हमले पर यूक्रेन की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। हालांकि बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेनी सुरक्षा सेवा के एक सूत्र ने बताया है कि हमले में एक समुद्री ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था। यूक्रेनी सुरक्षा सेवा के सूत्र ने बीबीसी को बताया कि शनिवार का ऑपरेशन यूक्रेनी नौसेना के साथ संयुक्त रूप से चलाया गया था और इसमें 450 किलोग्राम टीएनटी विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने बताया कि टैंकर में ईंधन भरा हुआ था इसलिए विस्फोट दूर से दिखाई दे रहा था। रूस की समुद्री परिवहन एजेंसी का कहना है कि सिग टैंकर क्रीमियन ब्रिज से 17 मील (27 किमी) दक्षिण में स्थित था।

दो दिनों के अंदर ये दूसरी बार था जब यूक्रेन ने समुद्री ड्रोन से रूस के किसी अहम ठिकाने को निशाना बनाया हो। इससे पहले एक सी ड्रोन ने रूस के अहम बंदरगाह को निशाना बनाया था। काला सागर में रूसी बंदरगाह नोवोरोस्सिएस्क के पास यूक्रेन ने ये हमला किया था। रूसी बंदरगाह नोवोरोस्सिएस्क  निर्यात का एक प्रमुख केंद्र है। हालांकि रूस ने दोनों ही हमले के दौरान किसी भी नुकसान की बात स्वीकार नहीं की है। लेकिन ताजा हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव एक नए सिरे से भड़कने की आशंका है।

बता दें कि समुद्री ड्रोन छोटे, मानवरहित जहाज़ होते हैं जो पानी की सतह पर या उसके नीचे काम करते हैं।  हाल के दिनों में यूक्रेन के ड्रोन हमलों में भी तेजी आई है। यूक्रेनी ड्रोन्स ने कुछ दिन पहले ही जहां सीधे मास्को पर हमला किया था वहीं रूस को क्रीमीया से जोड़ने वाले अहम क्रेच ब्रीज को भी कुछ समय पहले यूक्रेनी ड्रोन निशाना बना चुके हैं।  हाल ही यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि युद्ध अब रूस की धरती पर पहुंच रहा है।

Web Title: Ukraine again attacked Russian tanker with sea-drone ship's engine room damaged

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे