लाइव न्यूज़ :

ब्रिटेन पुलिस ने आतंकवाद रोधी कानून के तहत तीन को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: November 15, 2021 18:32 IST

Open in App

(अदिति खन्ना)

लंदन, 15 नवंबर ब्रिटेन के लीवरपूल में एक महिला अस्पताल के बाहर हुए विस्फोट में रविवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद देश की आतंकवाद रोधी पुलिस ने सोमवार को जांच अपने हाथ में ले ली और आतंकवाद रोधी कानून के तहत 21 से 29 साल के तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

यह विस्फोट एक टैक्सी में हुआ है जिसके एक यात्री की इसमें मौके पर ही मौत हो गई है। उसकी अब तक आधिकारिक तौर पर पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय मर्सीसाइड पुलिस ने कहा है कि टैक्सी के घायल चालक को अस्पताल ले जाया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है और उसकी चोटें जानलेवा नहीं हैं।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि आतंकवाद रोधी पुलिस उत्तर पश्चिम विस्फोट के कारणों को देख रही है और मर्सीसाइड पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है।

पुलिस के बयान के अनुसार, “अबतक हम समझ पाए हैं कि घटना में शामिल कार एक टैक्सी है जिसे विस्फोट से कुछ देर पहले ही अस्पताल के बाहर रोका गया था।”

घटना ऐसे समय में हुई है जब ब्रिटेन ‘रिमेम्बरेंस संडे’ (यादगार रविवार) को लेकर दो मिनट का मौन रख रहा था। दो विश्व युद्धों और बाद के संघर्षों में ब्रिटेन, राष्ट्रमंडल सेना, असैन्य कर्मचारियों और महिलाओं के योगदान को याद रखने के लिए हर साल नवंबर के दूसरे रविवार को ‘रिमेम्बरेंस संडे’ मनाया जाता है।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और गृह मंत्री प्रीति पटेल ने विस्फोट के मद्देनजर ट्विटर पर बयान जारी किए।

जॉनसन ने कहा, “ मेरी संवेदनाएं आज लीवरपूल में घटित नृंशस घटना से प्रभावित हुए लोगों के साथ हैं। मैं तत्काल प्रतिक्रिया देने और पेशेवर रवैये के लिए आपात सेवाओं और पुलिस का उसकी जांच के लिए आभार करता हूं।”

पटेल ने कहा, “ हमारी पुलिस और आपात सेवाएं यह जानने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं कि क्या हुआ है और उन्हें यह करने के लिए समय दिया गया है।”

फरवरी में ब्रिटेन के आतंकी हमले के खतरे को ‘गंभीर’ से कम करके “ मजबूत” श्रेणी में कर दिया गया था जिसका मतलब है कि हमला होने की ‘गंभीर संभावना’ नहीं है, बल्कि ‘संभावना’ है।

ऑनलाइन उपलब्ध कार की फोटो में आग लगते हुए और फिर कार नष्ट होती दिख रही है। मर्सीसाइड दमकल एवं बचाव सेवा के मुख्य दमकल अधिकारी फिल गैरिगन ने कहा कि जबत क उनके कर्मी मौके पर पहुंच तबतक आग पूरी तरह से लग चुकी थी और झुलसा चालक कार से निकलने में कामयाब रहा था।

विस्फोट के फौरन बाद, सशस्त्र पुलिस ने उत्तर पश्चिम इंग्लैंड के लीवरपूल में सटक्लिफ स्ट्रीट के कई घरों पर छापा मारा जहां से तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है। सटक्लिफ स्ट्रीट और बोलर स्ट्रीट के एक हिस्से की घेराबंदी की गई है और मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

मर्सीसाइड पुलिस की चीफ कांस्टेबल सेरेना केनेडी ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस प्रकृति की घटनाएं बहुत असाधारण हैं और आने वाले दिनों में सड़कों पर पुलिस की अधिक मौजूदगी दिखेगी।

लीवरपूल महिला अस्पताल ने कहा कि अस्पताल आने वाले लोगों की संख्या को अगले नोटिस सीमित किया गया है और मरीजों को अन्य अस्पतालों में भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठPanchang 20 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 20 December 2025: आज ये चार राशि के लोग बेहद भाग्यशाली, चौतरफा प्राप्त होंगी खुशियां

कारोबारखाद्य सब्सिडी बढ़ी, नहीं घटी किसानों की चिंता

भारतलोकसभा, विधानसभा के बाद स्थानीय निकाय चुनावों के बीच नेताओं की आवाजाही?, राजनीति की नई शक्ल बनता दलबदल

भारतअपनी गाड़ी के लिए PUC सर्टिफिकेट कैसे बनाएं? जानिए डाउनलोड करने का आसान तरीका

विश्व अधिक खबरें

विश्वBangladesh Protests: तुम कौन हो, मैं कौन हूं - हादी, हादी, बांग्लादेश में प्रदर्शन तेज, करोड़ों का नुकसान, वीडियो

विश्वयुवा नेता की मौत से फिर सुलग उठा बांग्लादेश, भारतीय दूतावास पर फेंके गए पत्थर; प्रमुख मीडिया कार्यालयों में लगाई आग

विश्व‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ सम्मान से नवाजा?, पीएम मोदी को अब तक दूसरे देशों में 28 से अधिक उच्चतम नागरिक सम्मान, देखिए लिस्ट

विश्वभगोड़े मेहुल चोकसी को बेल्जियम कोर्ट से नहीं मिली राहत, सर्वोच्च अदालत ने भारत प्रत्यर्पण दी की मंजूरी

विश्व1 जनवरी 2026 से लागू, 20 और देशों पर यात्रा प्रतिबंध?, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा, देखिए सूची