ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे का इस्तीफा, अगली सरकार चुने जाने तक बनी रहेंगी पद पर
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: May 24, 2019 15:32 IST2019-05-24T15:09:26+5:302019-05-24T15:32:53+5:30
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है लेकिन नई सरकार चुने जाने तक वह पद पर बनी रहेंगी।

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इस्तीफा दिया है। (Image Source: Facebook/@TheresaMayOfficial)
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है लेकिन नई सरकार चुने जाने तक वह पद पर बनी रहेंगी। थेरेसा मे 7 जून को इस्तीफा देंगी। यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने को लेकर यानी ब्रेक्जिट विधेयक पर थेरेसा मे अपनी ही कंजरवेटिव पार्टी के भीतर विरोध का सामना कर रही थीं।
गुरुवार को ब्रेक्जिट विधेयक पर हंगामा होने पर इसे पास कराने के लिए मतदान की तारीख को आगे खिसकाना पड़ा था। ब्रिटेन सरकार के व्हिप मार्क स्पेंसर ने ब्रिटिश पार्लियामेंट के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में कहा था कि छुट्टियों के बाद जून में जब फिर संसद का सत्र शुरू होगा तब ब्रेक्जिट विधेयक के प्रकाशन और उस पर चर्चा के लिए सांसदों को इत्तला दे दी जाएगी।
UK Media: Theresa May will quit as party leader on 7 June, paving way for contest to decide the new UK Prime Minister. https://t.co/xQ13empj0s
— ANI (@ANI) May 24, 2019
वहीं, अटकलें लग रही थीं कि शुक्रवार को संसद में ब्रेक्जिट विधेयक पेश किया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पेंसर ने हाउस ऑफ कॉमन्स में कहा, ''उम्मीद है कि दूसरी बार सात जून को विधेयक पर हम विचार करेंगे। फिलहाल इस पर एक आम सहमति नहीं बन पाई है। निश्चित तौर पर छुट्टियां खत्म होने के बाद हम सदन को इसे लेकर नई जानकारी देंगे। इसके थोड़ी देर बार थेरेसा मे के कार्यालय से विज्ञप्ति जारी की गई कि सरकार ब्रेक्जिट को पूरा जरूर करेगी।
द गार्जियन की खबर के मुताबिक, थेरेसा मे ने भावुक होकर कहा, ''ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनकर देश की सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात रही।'' थेरेसा ने देश के प्रति आभार व्यक्त किया।