56 साल के ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने मंगेतर कैरी साइमंड्स से रचाई शादी, गुपचुप तरीके से हुआ आयोजन

By दीप्ती कुमारी | Updated: May 30, 2021 08:34 IST2021-05-30T08:34:36+5:302021-05-30T08:34:36+5:30

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शनिवार को एक निजी समारोह में अपनी मंगेतर कैरी साइमंड्स से शादी कर ली। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ये जानकारी सामने आई है।

uk pm boris johnson marries fiancee carrie symonds in secret ceremony reports | 56 साल के ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने मंगेतर कैरी साइमंड्स से रचाई शादी, गुपचुप तरीके से हुआ आयोजन

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsब्रिटेन पीएम ने अपनी मंगेतर कैरी साइमंड्स से रचाई शादी, स्थानीय मीडिया की रिपोर्टयह शादी बेहद निजी समारोह में की गई थी और उनके कार्यालय के प्रवक्ता को भी इस बात की जानकारी नहीं इससे पहले बोरिस का दो बार तलाक हो चुका है

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शनिवार को वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल में एक निजी समारोह में अपनी मंगेतर कैरी साइमंड्स से शादी कर ली। द सन और मेल समाचार पत्र के हवाले से ये खबर सामने आई है। हालांकि जॉनसन के डाउनिंग स्ट्रीट कार्यालय के प्रवक्ता ने इस बात पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार किया है।

बहरहाल, दोनों अखबारों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मध्य लंदन में समारोह में अंतिम समय में मेहमानों को आमंत्रित किया गया था। जॉनसन के कार्यालय के वरिष्ठ सदस्यों को भी इस शादी की जानकारी नहीं थी । कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण इंग्लैंड में शादियों में अभी केवल 30 लोगों को शामिल होने की अनुमति है ।

रिपोर्ट के अनुसार , कैथोलिक कैथेड्रल को दोपहर 1:30 बजे अचानक बंद कर दिया गया । इसके बाद 33 वर्षीय साइमंड्स 30 मिनट बाद लिमो में, बिना घुंघट वाली लंबी सफेद गाउन पहने  पहुंचीं। जॉनसन (56) और साइमंड्स डाउनिंग स्ट्रीट में 2019 में जॉनसन के प्रधानमंत्री बनने के बाद से एक साथ रह रहे हैं।

पिछले साल उन्होंने घोषणा की कि वह साथ हैं और एक बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं फिर अप्रैल 2020 में उनके  बेटे विलफ्रेड लोरी निकोल्स जॉनसन का जन्म हुआ।

हमेशा चर्चा में रही है जॉनसन की निजी जिंदगी

इस महीने की शुरुआत में 'सन' ने बताया था कि जुलाई 2020 के लिए दोस्तों और परिवार को शादी का निमंत्रण दिया गया था।

वैसे जॉनसन की निजी जिंदगी हमेशा चर्चा में रही है। ब्रिटिश टैबलॉयड मीडिया द्वारा एक समय उन पर 'बोंकिंग बोरिस' कहकर भी तंज कसा जाता रहा है। उन्हें पूर्व में एक बार अपने विवाहेतर संबंध के बारे में झूठ बोलने पर कंजरवेटिव पार्टी की पॉलिसी टीम से बर्खास्त भी किया जा चुका है। 

बोरिस जॉनसन का दो बार तलाक हो चुका है और साथ ही वे ये बताने से भी इनकार कर चुके हैं कि वे कितने बच्चों के पिता हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार जॉनसन की आखिरी शादी एक वकील मरीना व्हीलर से हुई थी । उनके साथ में चार बच्चे थे लेकिन सितंबर 2018 में उन्होंने घोषणा की कि वे अलग हो गए हैं।

Web Title: uk pm boris johnson marries fiancee carrie symonds in secret ceremony reports

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे