ब्रिटेन ने लश्कर-ए-झांगवी के पूर्व प्रमुख पर प्रतिबंध लगाए

By भाषा | Updated: December 10, 2021 23:23 IST2021-12-10T23:23:39+5:302021-12-10T23:23:39+5:30

UK imposes sanctions on former Lashkar-e-Jhangvi chief | ब्रिटेन ने लश्कर-ए-झांगवी के पूर्व प्रमुख पर प्रतिबंध लगाए

ब्रिटेन ने लश्कर-ए-झांगवी के पूर्व प्रमुख पर प्रतिबंध लगाए

(अदिति खन्ना)

लंदन, 10 दिसंब ब्रिटेन ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर म्यांमा की सेना और पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन के पूर्व प्रमुख फुरकान बंगालजई पर प्रतिबंध की घोषणा की जो देश में आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार है।

बंगालजई लश्कर-ए-झांगवी का पूर्व कमांडर है जिसने पाकिस्तान के मशहूर लाल शाहबाजा कलंदर की दरगाह पर वर्ष 2017 में बम धमाके की साजिश में साझेदारी की। इस मामले में उसे नामजद किया गया है। इस हमले में 70 से अधिक सूफी जायरीनों की मौत हो गई थी।

विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने बताया कि नवीनतम प्रतिबंध ब्रिटेन की धार्मिक आजादी की रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराता है। एफसीडीओ में दक्षिण एशिया मामलों के मंत्री लॉर्ड तारिक अहमद ने बताया, ‘‘आज के प्रतिबंध मानवाधिकार के गंभीर उल्लंघन और उत्पीड़न को लक्षित करते हैं जिनमें वे मामले भी शामिल है जहां पर आम नागरिकों को सरकारी दमन का सामना करना पड़ रहा है और धार्मिक वजह से अनुयायियों को निशाना बनाया जा रहा है या हत्या की जा रही है।’’

बंगालजई के खिलाफ प्रतिबंध वैश्विक मानवाधिकार प्रतिबंध व्यवस्था के तहत लगायी गई है जिसका अभिप्राय है कि वह स्वतंत्र तरीके से ब्रिटेन की यात्रा नहीं कर सकता और न ही ब्रिटिश बैंकिंग प्रणली का इस्तेमाल करके सकता है, न ही ब्रिटिश अर्थव्यवस्था का लाभ ले सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UK imposes sanctions on former Lashkar-e-Jhangvi chief

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे