कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डोरिस

By भाषा | Updated: March 11, 2020 23:06 IST2020-03-11T23:06:11+5:302020-03-11T23:06:11+5:30

डोरिस (62) ब्रिटेन की पहली सांसद हैं जो कोरोना वायरस से पीड़ित पाई गई हैं। उन्होंने स्वयं को अपने घर में पृथक कर लिया है। डोरिस ने स्वास्थ्य एवं समाज देखभाल विभाग द्वारा जारी बयान में कहा, ‘‘मैं पुष्टि कर सकती हूं कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हूं। मुझे जैसे ही इस बारे में सूचित किया गया, मैंने वे सभी सावधानियां बरतीं जिनकी सलाह दी गई है। मैंने खुद को घर में अलग कर रखा है।’’

UK Health Minister Nadine Dorries found infected with Corona virus | कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डोरिस

ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं। (Image Courtesy: Facebook/Nadine Dorries)

Highlightsब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री एवं कंजर्वेटिव सांसद नदीन डोरिस कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं।डोरिस पिछले सप्ताह 10 डाउनिंग स्ट्रीट में एक समारोह में शामिल हुई थीं, जिसकी मेजबानी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने की थी। इसके कारण अन्य सांसदों में भी संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है।

ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री एवं कंजर्वेटिव सांसद नदीन डोरिस कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। डोरिस पिछले सप्ताह 10 डाउनिंग स्ट्रीट में एक समारोह में शामिल हुई थीं, जिसकी मेजबानी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने की थी। इसके कारण अन्य सांसदों में भी संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है।

डोरिस (62) ब्रिटेन की पहली सांसद हैं जो कोरोना वायरस से पीड़ित पाई गई हैं। उन्होंने स्वयं को अपने घर में पृथक कर लिया है। डोरिस ने स्वास्थ्य एवं समाज देखभाल विभाग द्वारा जारी बयान में कहा, ‘‘मैं पुष्टि कर सकती हूं कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हूं। मुझे जैसे ही इस बारे में सूचित किया गया, मैंने वे सभी सावधानियां बरतीं जिनकी सलाह दी गई है। मैंने खुद को घर में अलग कर रखा है।’’

विभाग ने कहा कि डोरिस में बीमारी के लक्षण बृहस्पतिवार को दिखे थे। इसी दिन वे 10 डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित समारोह में शामिल हुई थीं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह कहां से संक्रमण की चपेट में आई और उनके संपर्क में कौन-कौन लोग आए थे।

डोरिस ने कहा कि वह अपनी 84 वर्षीय मां को लेकर चिंतित हैं, जो उनके साथ रह रही हैं। ब्रिटेन के पूर्व मंत्री रोरी स्टीवर्ट ने सरकार से संसद बंद करने और बुधवार को बजट की ऑनलाइन घोषणा करने की अपील की।

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के कारण छह लोगों की मौत हो चुकी है और कुल 382 लोग इससे संक्रमित हैं।

Web Title: UK Health Minister Nadine Dorries found infected with Corona virus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे