ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री ने सामुदायिक स्तर पर ओमीक्रोन के प्रसार की पुष्टि की

By भाषा | Updated: December 7, 2021 00:34 IST2021-12-07T00:34:01+5:302021-12-07T00:34:01+5:30

UK health minister confirms spread of Omicron at community level | ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री ने सामुदायिक स्तर पर ओमीक्रोन के प्रसार की पुष्टि की

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री ने सामुदायिक स्तर पर ओमीक्रोन के प्रसार की पुष्टि की

लंदन, छह दिसंबर ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने सोमवार को संसद में कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन का देश के क्षेत्रों में सामुदायिक स्तर पर प्रसार शुरू हो गया है।

जावेद ने हाउस ऑफ कॉमन्स में कहा कि ताजा आंकड़ों के अनुसार अब तक वायरस के इस स्वरूप के कुल 336 मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से स्कॉटलैंड में 71 और वेल्स में चार मामले सामने आये हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इनमें ऐसे मामले भी हैं जिनका अंतरराष्ट्रीय यात्रा से कोई संबंध नहीं है। इलसिए हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि अब ब्रिटेन के कई क्षेत्रों में सामुदायिक स्तर पर इसका प्रसार हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UK health minister confirms spread of Omicron at community level

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे