ब्रिटेन की अदालत ने असांज के अमेरिका प्रत्यर्पण का रास्ता साफ किया
By भाषा | Updated: December 10, 2021 16:40 IST2021-12-10T16:40:40+5:302021-12-10T16:40:40+5:30

ब्रिटेन की अदालत ने असांज के अमेरिका प्रत्यर्पण का रास्ता साफ किया
लंदन, 10 दिसंबर (एपी) ब्रिटेन की एक अपीलीय अदालत ने निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए जूलियन असांज को अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने का रास्ता खोल दिया है। निचली अदालत ने विकीलीक्स के संस्थापक के मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए प्रत्यर्पण के अमेरिकी अनुरोध को खारिज कर दिया था।
अपीलीय अदालत के इस फैसले के खिलाफ भी अपील किए जाने की संभावना है।
इस साल की शुरुआत में निचली अदालत के एक न्यायाधीश ने विकीलीक्स द्वारा एक दशक पहले गुप्त सैन्य दस्तावेजों का प्रकाशन किए जाने के मामले में जासूसी के आरोपों का सामना कर रहे असांज को अमेरिका प्रत्यर्पित करने के अमेरिकी अनुरोध को खारिज कर दिया था।
निचली अदालत ने कहा था कि असांज का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है और इसलिए उन्हें प्रत्यर्पित किया जाना उचित नहीं होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।